(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: जहानाबाद में घर से बुलाकर बदमाशों ने व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या, घटना के बाद इलाके में सनसनी
Jehanabad News: मामला हुलासगंज थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान खुदौरी गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
जहानाबाद: जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के खुदौरी गांव में शनिवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Jehanabad News) कर दी. मृतक का नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संतोष को फोन कर किसी ने घर से बुलाया था
मिली जानकारी के अनुसार जमीन सहित अन्य कई व्यवसायों से जुड़े खुदौरी गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार को किसी ने शनिवार की रात फोन कर घर से बुलाया था. इसके थोड़ी देर बाद ही फायरिंग की आवाज सुन परिजन परेशान हो गए. घर नहीं लौटने पर परिजन समेत ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो पास के गांव में सड़क किनारे संतोष खून से लथपथ पड़ा मिला. परिजनों ने आनन-फानन में संतोष को उठाकर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने सुधीर पर लगाया आरोप
पुलिस को दिए अपने बयान में संतोष की पत्नी ने बताया कि पास के गांव बोरी के सुधीर कुमार ने पति को रात्रि में फोन कर अपने यहां बुलाया था, उसी ने मेरे पति की हत्या की है. संतोष दो बेटियों का पिता था. दोनों बेटियां जहानाबाद में रहकर पढ़ाई करती है. घटना के बाद उसकी पत्नी व बेटियों समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस संबंध में हुलासगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने फोन पर बताया कि देर रात बौरी में घटना की सूचना मिली है. सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहनाबाद भेज दिया. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. परिजनों से मिले शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कुशवाहा, नागमणि, मांझी और चिराग..., बिहार में कुनबा क्यों जोड़ रही है बीजेपी?