Jehanabad News: जहानाबाद की नई DM अलंकृता पांडे ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कुव्यवस्था देख भड़की
Bihar News: जहानाबाद की नई डीएम अलंकृता पांडे एक्शन में दिख रही हैं. सोमवार को सदर अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था, डॉक्टर के रोस्टर सहित अन्य चीजों के बारे में उन्होंने बारीकी से जांच कीं
Jehanabad News: जिले की नई डीएम अलंकृता पांडे ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में सदर अस्पताल के 10 डॉक्टर गायब मिले. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल प्रबंधक और सफाई एजेंसी पर गाज गिरी. कुव्यवस्था और गंदगी से नाराज डीएम ने अस्पताल प्रबंधक के वेतन पर रोक लगा दी. साथ ही सफाई एजेंसी पर 50 फीसद का जुर्माना लगा दिया.
अस्पताल कर्मियों को लगी फटकार
दरअसल, जहानाबाद की नई डीएम अलंकृता पांडे ने सोमवार को अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था, डॉक्टर के रोस्टर सहित अन्य चीजों के बारे में बारीकी से जांच की. निरीक्षण के उपरांत अस्पताल के 10 डॉक्टर गायब पाए गए. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के शौचालय एवं परिसर में गंदगी एवं विभिन्न वार्डों के रख रखाव में कमी मिली. इसे देख डीएम ने सीएस एवं अस्पताल प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई. साफ सफाई में कोताही बरते जाने को लेकर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था में लगी एजेंसी पर 50 फीसद जुर्माना भी ठोक दिया.
डीएम के औचक निरीक्षण और सख्त तेवर को देखते हुए अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं, डीएम ने अस्पताल में कई कमियों को लेकर हॉस्पिटल मैनेजर के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
डीएम ने दिए कई आदेश
इस संबंध में डीएम अलंकृता पांडे ने बताया कि आज सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में कई कमियां पाई गई हैं, जो लोग भी इन कमियों के लिए जिम्मेवार हैं उन पर कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में 10 डॉक्टर गायब थे. जिनके खिलाफ विभागीय अनुसंशा लिखकर भेजी जा रही है. उन पर भी कार्रवाई की होगी. डीएम ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ देखी गई, जिसे लेकर और रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में तकरीबन आठ माह से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराने के संबंधे में भी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं: बिहार की इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने उतारा उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?