Jehanabad News: जहानाबाद जिले में पूरे 36 घंटे से बिजली गुल है. उमस भरी गर्मी में बिजली-पानी के बगैर जिले में हाहाकार मच गया है. जिला मुख्यालय के एरकी पावर ग्रिड स्टेशन में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे जिले की बिजली शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 12:00 बजे से गुल हो गई है. बिजली नहीं रहने के कारण सबसे अधिक परेशानी पीने के पानी के लिए लोगों को उठाना पड़ रहा है. लोग विभिन्न जगहों पर पीने के पानी के लिए लंबी कतार लगाकर खड़े नजर आ रहे हैं.


दरअसल, शुक्रवार की रात में ग्रिड में अचानक आग लग गई और पूरे जहानाबाद की बिजली गुल हो गई. आग कैसे लगी? इसका पता अब तक नहीं चल पाया है, लेकिन जिस तरह से भयंकर आग लगी है. ग्रिड के रखर खाव करने वाले लोगों पर सवाल खड़ा हो रहा है. बिजली को चालू करने के लिए गया और पटना से बिजली विभाग के लोगों को बुलाया गया है.


स्थानीय लोगों ने क्या कहा?


इधर, जहानाबाद शहर के चुना गली के मो. शाहिद और मटकोरी कुआं के अमित, सन्नी ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण उमस भरी गर्मी से चारों तरफ हाहाकार मचा है. सक्षम लोग जेनरेटर के जरिए अपने घरों में लगे पानी टंकी भर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी इन लोगों को हो रही है जो पूरी तरह सप्लाई वाले पानी पर निर्भर हैं. वरिष्ठ पत्रकार मदन शर्मा का कहना है उनके घर का इन्वर्टर भी जवाब दे दिया है. प्रशासन अविलंब इस दिशा में पहल करे.


बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार की माने तो लगभग रविवार की देर रात के बाद बिजली चालू हो जाएगी. अधिकारियों की माने तो आकाशीय बिजली गिरने से शॉर्ट कर आग लगी है. अभी बिजली बहाल करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. 


जिला प्रशासन का आया बयान


इधर, जिला प्रशासन ने भी प्रेस बयान जारी कहा कि विद्युत संचरण में बाधा को दूर करने के लिए विद्युत संचरण विभाग के निदेशक, ऑपरेशन, मुख्य अभियंता अपनी तकनीकी टीम के साथ जहानाबाद में हैं. सभी एड़ी चोटी प्रयास में लगे हैं. जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति शुरू की जा सके. विद्युत आपूर्ति शुरू करने के लिए मरम्मती का कार्य अंतिम चरण में है जिसमें और भी दो से तीन घंटे लग सकते हैं. वहीं, जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने कहा कि पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है. जिलावासियों से अपील है कि धैर्य रखें और शांति बनाए रखें.


ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: BJP-RJD को लोग वोट क्यों देते हैं? दल बनाने से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा दावा