जहानाबादः अपने फायदे के लिए एक बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. अपने मकसद को पूरा करने के लिए उसने पहले छोटे भाई को पागल घोषित किया फिर पिता के साथ मिलकर हत्या कर दी. शहर के रेलवे स्टेशन कॉलोनी के नाले से बीते रविवार को बरामद किए गए शव की शिनाख्त होने के बाद इसका खुलासा हुआ है. बड़े भाई के मकसद को जानकर आप भी कहेंगे कि भला ऐसा भी हो सकता है क्या?


दरअसल रविवार को जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास नाले से शव मिला था. सोमवार को पहचान हुई तो पता चला कि युवक काको थाना क्षेत्र के सातनपुर निवासी जितेंद्र कुमार है. शव की पहचान युवक की मां और राघो यादव की पत्नी मालती देवी ने की है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: बिहार में ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया उप चालक, एक घंटे सात मिनट तक खड़ी रही सवाड़ी गाड़ी


इस पूरे मामले में गांव के लोग मालती देवी का कहना है कि जितेंद्र मजदूरी कर 40 हजार रुपया जमा किया था. वह अपनी कमाई के पैसों से टेंपो लेना चाहता था, लेकिन उसके पिता और भाई ने उसकी राशि गायब कर दी थी. मांगने पर मात्र 10 हजार लौटाया था. बाकी के बचे पैसों की वह बराबर मांग करता था. उनका मकसद था कि पैसा वापस ना किया जाए.


पैसा वापसी के लिए वह अपने भाई और पिता के साथ मारपीट भी करता था. इसके बाद उसके बड़े भाई रामप्रवेश यादव ने उसे पागल घोषित कर पिता के साथ मिलकर इलाज कराने के लिए हाथ पैर बांधकर रांची ले जाने की बात कही और घर से ले गया. इसके बाद हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया. नाला से दुर्गंध आने पर रविवार को शव बरामद हुआ.


जांच में जुटी है रेल और काको थाना की पुलिस


घटना को लेकर रेल और काको थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रेल डीएसपी ने सोमवार को भी घटनास्थल का मुआयना किया. रेल पुलिस ने भाई समेत दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है. काको थानाध्यक्ष अक्षयवट सिंह ने बताया कि घटना की खबर के बाद उन्होंने राघो यादव को बुलाकर पूछताछ की थी. उन्होंने बेटे की मानसिक हालत खराब होने की बात कही थी. पिता, पुत्र सहित चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. भाई और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बाकी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: राजगीर के जिस जंगल में आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी वहीं से मिली लाश, पेड़ से लटका शव देख मचा हड़कंप