जहानाबादः रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं. घटना जहानाबाद जिले के पारस बिगहा थाना क्षेत्र के बैजनाथ बिगहा गांव की है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति को गोली लगी है.


दरअसल, बुधवार की अल सुबह एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष से रुपये मांगने गए. इसी बीच दोनों में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े और गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जमकर हुई मारपीट के बाद दोनों ओर से फायरिंग भी हुई जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के हाथ में गोली लग गई. वहीं इस घटना में शामिल एक महिला संतरा देवी समेत तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. भी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Vaccination: प्रदेश में 99.99 फीसद को दी गई पहली खुराक, किशोरों के टीकाकरण में देश में तीसरे स्थान पर बिहार 


मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस


घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पारस बिगहा थाने को दी. मारपीट और गोली चलने की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से पूछताछ की. पारस बिगहा थाने के एएसआई लाल शाह पासवान ने बताया कि दोनों तरफ से जख्मी लोगों के फर्द बयान आने पर मामला दर्ज किया जाएगा. इधर, गोलीबारी की घटना से गांव के लोगों में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है. 


यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: नेपाल में खेसारी लाल यादव पर क्यों भड़क गए लोग? जला दी 4 स्कॉर्पियो, फेसबुक लाइव आकर बताई सच्चाई