Bihar Train Accident: जहानाबाद में गुरुवार को एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से एक कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार महिला, बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए. घटना पटना-गया रेलखंड के सलेमपुर गांव के पास की है. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से निजी क्लिनिक के भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसा इतना भयावह था कि कार रेलवे ट्रैक से उड़कर 10-15 फीट नीचे तालाब में जा गिरी है.


ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल


दरअसल, जहानाबाद जिले के काको के सुखदेव बिगहा से एक कार में सवार होकर परिवार श्राद्ध कर्म में सलेमपुर गांव जा रहा था जहां सलेमपुर गांव के समीप अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर कार पार कर रही थी उसी समय अचानक ट्रेन आ गई और जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बच्चे, महिला समेत चार लोग घायल हो गए. 


जख्मी राजेश ने बताया कि पटना से गया जा रही पाटलिपुत्रा स्पेशल ट्रेन से कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि आस पास के लोग आनन फानन में कार सवार सभी को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाल कर कनौदी के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.


घटनास्थल पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी 


इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव और जीआरपी थाने की पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन करने में जुटी है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. गौरतलब है कि पटना-गया रेलखंड में आधे दर्जन से अधिक अवैध रेलवे क्रॉसिंग है और इन पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. समय रहते कड़ाई नहीं बरती गई तो कभी भी इस रेलखंड पर बड़ा हादसा हो सकता है.


ये भी पढे़ं: Nawada Fire: नवादा अग्निकांड का मुख्य आरोपी नंदू पासवान का कैसा रहा है इतिहास? सामने आई बड़ी बात