Bihar News: जहानाबाद में ठनका का कहर, चार की मौत, मचा कोहराम
Jehanabad News: जहानाबाद में काफी दिनों बाद बुधवार को बारिश हुई, लेकिन इस बारिश के बाद कोहराम मच गया है. आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत की अभी तक सूचना मिली है.
Bihar News: जहानाबाद में कई दिनों के बाद बुधवार को हुई वर्षा ने कहर बरसाया है. बारिश के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से गांव में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. पहली घटना टेहटा थाना क्षेत्र के पश्चिमी सरेन गांव की है जहां खेत में काम करने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के कसवां गांव की है जहां खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति मौत हो गई.
खेत में कर रहे थे काम
दरअसल, बुधवार को मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई, लेकिन यह बारिश सरेन और कसवां गांव में कहर बन कर आई. सरेन गांव में ठनका गिरने से तीन बच्चे चंदन दास, पवन मांझी और गोपाल मांझी की मौत हो गई. ये सभी खेत में काम कर रहे थ. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश के क्रम में उनके ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं, दूसरी घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के कसवां गांव की है जहां खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक मोहन दास बुधवार को खेत से काम कर रहा था. इस दौरान अचानक ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और सभी शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की छानबीन करने में जुटी है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढे़ं: Old Rajendra Nagar Accident: पटना के कोचिंग संस्थानों को लेकर DM के तेवर सख्त, गिनाई खामियां, दिया अल्टीमेटम