जहानाबाद: जिले में एक महिला को अपने सनकी पति के भयंकर गुस्से का शिकार हो गई. पत्नी के मायके जाने की जिद पर गुस्साए पति ने धारदार कैंची से मारकर बीवी को बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद खुद थाना चलकर पहुंचा और अपने आप को सरेंडर कर दिया. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आंकोपुर गांव में रविवार को ये घटना घटी है. पति का कहना है कि पत्नी मायके जाने के लिए पांच हजार मांग रही थी. उसके पास नहीं थे. वो जिद कर रही थी तो गुस्से में हमला कर दिया.
पति खुद चलकर पहुंचा पुलिस स्टेशन और किया सरेंडर
मखदुमपुर के आंकोपुर गांव की महिला अनीता देवी अपने मायके जाने की तैयारी कर रही थी. पति इस बात को लेकर मना कर रहा था. इसी दौरान विवाद बढ़ गया. पति मिट्ठू कुमार घर में रखे कैंची से पत्नी के गर्दन एक के बाद एक वार करता गया. पत्नी लहूलुहान नीचे गिर पड़ी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा. घटना के बाद आरोपी पति ने खुद को टेहटा ओपी में जाकर सरेंडर कर दिया. थाना में पति से पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद उसे जेल भेज दिया.
पत्नी को पैसे देने के दबाव का लगाया आरोप
आरोपी पति ने अपने ही पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने मायके जाने के लिए पांच हजार रुपये मांगने की जिद कर रही थी. पति के पास फिलहाल 1500 रुपये थे जो उसे दे दिया. बाकी बाजार में किसी से कर्ज लेकर पैसे देने की बात कही. उधर, महिला जिद पर अड़ी हुई थी. लाख समझाने बुझाने पर वह नहीं मान रही थी जिसके बाद गुस्से में आकर कैंची से हमला बोल दिया जिसमें वह घायल हो गई.
पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल
इधर, टेहटा ओपी में सरेंडर करने के बाद आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे मखदुमपुर थाना भेज दिया गया क्योंकि घटनास्थल आंकोपुर मखदुमपुर थाना क्षेत्र में है. मखदुमपुर थाना की पुलिस ने पूछताछ करने के बाद पति को जेल भेज दिया. बता दें कि पति पत्नी में झगड़े होना आम बात होती है, लेकिन कानून और रिश्ते की परवाह ना करते हुए लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहें हैं. दो दिनों दिन पूर्व में भी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकोरी बिगहा गांव में एक पति के द्वारा पैर दबाने के सवाल पर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी के किए 6 टुकड़े, खौफनाक हत्या की वारदात का जानिए किस्सा