जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गुरुवार की रात ईदगाह कमेटी के सदस्य फिरोज अहमद की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Jehanabad News) कर दी. मौके से बदमाश फरार हो गए. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. फिरोज अहमद शहर के शेखलामचक मोहल्ले के रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, 72 घंटे के अंदर शहर में यह हत्या की दूसरी वारदात है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि फिरोज अहमद अपने एक सहयोगी के साथ टाउन थाना जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगते ही फिरोज अहमद सड़क पर गिर गिया, जिसके बाद सहयोगी ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि फिरोज अहमद अपने सहयोगी के साथ बाइक से जा रहा था तभी एक आवाज हुई और वह सड़क पर गिर गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन जुटी हुई है. बता दें कि जहानाबाद में 72 घंटे पहले शहर के चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, विधायक सतीश दास ने कहा वे जिले की विधि व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं. शुक्रवार को बिहार के डीजीपी से इस मसले को लेकर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar: 'दोषी हूं तो गोली से उड़ा दो...', बाहर आते ही पॉलिटिकल हुए आनंद मोहन! मंच से क्यों लिया इन दो नेताओं का नाम?