जहानाबाद: जिले के चर्चित डॉक्टर सुनील मस्ताना की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस कप्तान दीपक रंजन की नेतृत्व वाली टीम की ओर से जांच के बाद यह साफ हो गया है कि चिकित्सक सुनील मस्ताना की हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल काको थाने के अमथुआ गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की पूरी जानकारी दी गई है.


धनतेरस की रात गोली मारकर कर दी गई थी हत्या


गौरतलब है कि धनतेरस की रात आयुर्वेदिक डॉक्टर सुनील मस्ताना की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वो अपनी पत्नी के साथ क्लिनिक में पूजा करने जा रहे थे. अपराधियों ने उस दिन हत्या के विरोध पर पत्नी मीरा देवी को भी गोली मारी थी. पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गई थी. उसके ठीक 12 दिन पहले उसी इलाके में बीएमपी के जवान विभूति शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब 12 दिनों के अंदर उस इलाके में हुई दो हत्याकांड से पूरे जिले में खलबली मच गई थी. जेडीयू के प्रतिनिधि मंडल ने तो इस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर शहर के लचर कानून व्यवस्था की शिकायत की थी.


यह भी पढ़ें-  Bihar Politics: तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर बड़ा बयान- बिहार में चल रहा ‘गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार’, कितनी बहनें विधवा होंगी?


क्या कहते हैं जहानाबाद के एसपी?


जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन ने बताया कि सुनील मस्ताना का काको थाने के एक गांव की महिला से लंबे समय से अवैध संबंध था. इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई थी और वो लोग डॉक्टर को सबक सिखाने के चक्कर में लगे थे. जिस महिला से डॉक्टर का अवैध संबंध था उसके बेटे अजीत कुमार ने अपने दो साथी श्याम देव और नरेंद्र कुमार की मदद से सुनील मस्ताना को धनतेरस की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसपी दीपक रंजन ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल के बाद अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिली. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है.



यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, 2 घरों को डायनामाइट से उड़ाया, नक्सलियों ने बताया क्यों दी यह सजा