Bihar News: जहानाबाद में वज्रपात का कहर, एक गांव में तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम
Jehanabad News: मामला मखदुमपुर इलाके का है. आकाशीय बिजली से तीन की मौत की घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
![Bihar News: जहानाबाद में वज्रपात का कहर, एक गांव में तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम Jehanabad News Lightning strike in Bihar killed three people in village ann Bihar News: जहानाबाद में वज्रपात का कहर, एक गांव में तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/3fc7d46fc70d939ec579a0a25a303f991720193392998624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: जहानाबाद में शुक्रवार की वर्षा एक ओर जहां किसानों के लिए राहत बनकर आई है. वहीं, दूसरी ओर मखदुमपुर के सुकना बिगहा टोला गंगा चक में एक परिवार के लिए आफत बनकर आई. ठनका गिरने से तीन व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों में चाचा-भतीजा और एक व्यापारी शामिल है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गाड़ी पर सभी कर रहे थे लोड
दरअसल, बारिश के दौरान मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग॑गा बिगहा में प्रमोद यादव गया के बेला थाने के सलेमपुर गांव के रहने वाले व्यापारी बलम यादव के साथ मिलकर गाड़ी पर नेवारी लोड कर रहे थे. बारिश तेज होने के कारण प्रमोद यादव और व्यापारी बलम यादव वही छुप गए, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से व्यापारी बलम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और प्रमोद और पास में खड़े चाचा भूषण बुरी तरह झुलस गए. जिसे इलाज के लिए शकूराबाद पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों की नाजुक स्थिति देखते हुए जहानाबाद के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इधर, घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ एक गांव में तीन व्यक्ति की मौत होने से पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं, बता दें कि नालंदा में भी वज्रपात गिरने से खेत में काम कर रहे दो भाइयों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: समस्तीपुर में बहू ने की ससुर की हत्या, थाने पहुंचकर सुनाई वारदात की पूरी कहानी, पुलिस रह गई दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)