जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में रंगदारी की मांग को लेकर दो फल व्यवसायियों को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति का है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायल दोनों फल व्यवसायियों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां दोनों का उपचार किया जा रहा है. इधर, इस घटना से फल व्यवसायियों में आक्रोश है.


घटना के संबंध में घायल व्यवसायी शमशेर बहादुर ने बताया कि वह वह फल मंडी में सोया था. सोमवार की देर रात पांच या छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने जगाया और पैसे की मांग करने लगे. इस दौरान फलमंडी में काम करने वाले एक मजदूर की जेब से दो हजार रुपया निकाल लिया और जाते-जाते दोनों के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया. हालांकि गश्ती कर रही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और एक बदमाश को पकड़ लिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू का बड़ा बयान, नीतीश कुमार की हटी कृपा तो रोड पर आ गए RCP सिंह, पहले साहब-साहब कहते थे


पहले भी हो चुकी है घटना


इधर, अरविंद सिंह और सुरेंद्र सिंह सहित कई व्यवसायियों ने बताया कि इस तरह की घटना बराबर होती रहती है. कुछ दिनों पहले भी रंगदारी की मांग को लेकर एक फल व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी थी. एक बार फिर सोमवार की देर रात भी बदमाशों ने फल मंडी में घुसकर पैसे की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया है. इससे व्यवसायियों में अब दहशत है.


टाउन इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से ही एक बदमाश को पकड़ लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम कुंदन शर्मा है और वह मुजफ्फरपुर रेल पुलिस का सस्पेंडेड सिपाही है. इस घटना में शामिल बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Patna Murder: पटना में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, घर में लूटपाट के लिए पहुंचे थे बदमाश, सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए