Jehanabad News: अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर झारखंड में छुपा है कुख्यात पप्पू शर्मा, गुर्गे की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
एरोड्रम के समीप श्याम नगर निवासी संवेदक रविंद्र कुमार को गोली मारकर जख्मी किए जाने के मामले का खुलासा हुआ है. इसी क्रम में कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा के राज से भी पर्दा उठ गया.
जहानाबाद: खुद का श्राद्ध कर्म करवाकर जिले का कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा अपने आप को मृत घोषित करवा चुका था. कोशिश थी कि पुलिस के रिकॉर्ड से उसका नाम समाप्त हो जाए, लेकिन उसके एक शागिर्द की गिरफ्तारी के बाद पप्पू का राज खुल गया. दरअसल, एरोड्रम के समीप श्याम नगर निवासी संवेदक रविंद्र कुमार की गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने के मामले का खुलासा हुआ है. साथ ही बताया कि इस घटना में पप्पू शर्मा के शागिर्द नंदन कुमार, कुणाल कुमार और प्रिंस कुमार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी से गिरफ्तार किया गया है.
नंदन कुमार के पास से एक लोडेड सिक्सर, कुणाल के पास से सात चक्र कारतूस तथा प्रिंस कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं चार कारतूस बरामद किया गया. जहानाबाद के सेंधवा गांव का कुख्यात पप्पू शर्मा जिसपर हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट एवं रंगदारी सहित कई संगीन मामले दर्ज थे. उसने पिछले लॉकडाउन में अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई और अपना श्राद्ध कर्म भी करा दिया. इसके पीछे उनकी मंशा अपने सारे मुकदमों को समाप्त करना था और जिले के लोग भी मानने लगे थे कि उसकी मौत हो गई है, परंतु उसके गुर्गे नंदन की गिरफ्तारी के बाद उसकी पोल खुल गई.
ये भी पढ़ें- Siwan News: मंडल कारा के कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया पिटाई करने का आरोप
पप्पू शर्मा पर जहानाबाद सहित कई जिलों में दर्ज है केस
इस संबंध में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि ये लोग किसी दूसरे को गोली मारने आए थे, लेकिन पहचान में दिक्कत हो जाने के कारण रविंद्र को गोली लग गई. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नंदन द्वारा कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. साथ ही पप्पू शर्मा के राज का भी खुलासा हुआ है. पप्पू शर्मा पर जहानाबाद सहित कई जिलों में मामले दर्ज हैं. फिलहाल और जानकारी ली जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BJP ने पीएफआई को बताया आतंकवादी संगठन, प्रतिबंध लगाने की उठी मांग तो कांग्रेस ने साधी चुप्पी