जहानाबाद: बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आधी रात पहुंचकर पीएमसीएच, गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया था. कमी पाए जाने के बाद सख्त चेतावनी दी थी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन विभाग के कर्मी हैं कि शायद सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. बिहार के जहानाबाद सदर अस्पताल में लापरवाही के कारण सोमवार की रात एक महिला मरीज की मौत हो गई. सांप काटने के बाद एक महिला मरीज को एंटीवेनम दवा रहते नहीं मिल पाई.
जहानाबाद के पाली थाना के सैदाबाद के मुंद्रिका यादव की पत्नी सरोजा देवी (50 वर्ष) को सांप ने काट लिया था. परिजन आनन फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल में लेकर आए. यहां भर्ती कराया गया लेकिन महिला की शायद किस्मत ही खराब थी कि दवा होते हुए भी उसे नहीं बचाया जा सका. अस्पताल के जिस गोदरेज में दवा रखी गई थी उसकी चाबी गुम हो गई. डॉक्टर और अस्पताल के कर्मी चाबी ढूंढते रहे और मरीज ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म, पटना जिले में 1915 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
मौत के बाद हंगामा, भागे डॉक्टर, नर्स और कर्मी
इधर, महिला की मौत के बाद परिजन भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होता देख डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के कर्मी ड्यूटी छोड़कर मौके से भाग गए. डॉक्टर और अस्पताल कर्मी के भाग जाने से अन्य कई मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. परिजनों ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही मरीज की मौत हुई है क्योंकि सर्पदंश की दवा थी लेकिन नहीं मिल सका. कर्मचारियों ने चाबी ढूंढने में समय बर्बाद कर दिया और मरीज ने दम तोड़ दिया.
अस्पताल में हंगामे की खबर मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची. किसी तरह लोगों को समझाया. पुलिस का कहना था कि वे हंगामे की सूचना पर पहुंचे थे. इससे ज्यादा कुछ बोलने से वे बचते नजर आए. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डीडी चौधरी ने विभाग की लापरवाही मानते हुए गलती करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Watch: जलस्तर घटने के साथ ही भागलपुर में कटाव जारी, गंगा में समाए कई घर, इंग्लिश गांव का ये वीडियो देखें