Bihar Crime: जहानाबाद में धारदार हथियार से सौतेले बेटे ने मां का काटा गला, बहन पर भी किया हमला, महिला की स्थिति नाजुक
Jehanabad News: मामला पाली थाना क्षेत्र के मोगलबिगहा गांव का है. सौतेले बेटे के हमले से घायल हुई महिला को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
![Bihar Crime: जहानाबाद में धारदार हथियार से सौतेले बेटे ने मां का काटा गला, बहन पर भी किया हमला, महिला की स्थिति नाजुक Jehanabad News Step son slit mother throat with sharp weapon in Jehanabad attacked sister too ann Bihar Crime: जहानाबाद में धारदार हथियार से सौतेले बेटे ने मां का काटा गला, बहन पर भी किया हमला, महिला की स्थिति नाजुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/17/6e35b9090af8ba24d21c2da7f78de4571687019898126304_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: जिले के पाली थाना क्षेत्र के मोगलबिगहा गांव में आपसी विवाद में सौतेले बेटे ने शनिवार की शाम धारदार हथियार से अपने ही मां का गला काट (Jehanabad News) दिया और मौके से फरार हो गया. घटना के दौरान बीच बचाव करने आई बहन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई. घायल महिला को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जख्मी महिला को डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, आरोपी के बहन का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
सौतेले बेटे ने चार सहयोगियों के साथ किया हमला
घटना के संबंध में आरोपी के घायल बहन आरती कुमारी ने बताया कि उसकी मां सविता देवी आम के पेड़ के नीचे मक्का छिल रही थी. इस दौरान उसका सौतेला भाई जीतू कुमार अपने चार सहयोगियों के साथ पहुंचा और अपनी सौतेली मां से उलझ गया. इस दौरान सविता देवी भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उसने मां को पटक दिया और धारदार हथियार से उसका गला काटने लगा. इस बीच शोरगुल की आवाज सुनकर पहुंची और सौतेला भाई जीतू से बीच बचाव करने लगी तो उसके साथ आए हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
वहीं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पाली थाने के थानाध्यक्ष बलवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई. वहीं, सदर अस्पताल के डॉक्टर कुंदन शर्मा ने बताया कि गला पर वार की हुई एक महिला आई थी, जिसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि उसके साथ आई दूसरी महिला का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर सीएम नीतीश की आशंका पर अश्विनी चौबे का तंज, पूछा-चुनाव आयुक्त हैं क्या?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)