Jehanabad News: झंडोत्तोलन कर लौट रहे शिक्षक और रसोईया को कार ने रौंदा, दोनों की मौत
शिक्षक देवेंद्र कुमार और रसोइया कांति देवी दोनों सलेमपुर मिडिल स्कूल में पदस्थापित थे. बुधवार को वे स्कूल में झंडात्तोलन करने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर अपने निजी काम से मसौढ़ी जा रहे थे.
जहानाबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में झंडोत्तोलन कर बाइक से जा रहे शिक्षक और रसोइया की सड़क हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल हाई स्कूल के समीप कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों की जान चली गई. मृतक शिक्षक देवेंद्र कुमार विद्यार्थी हैं, जो पाली थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. जबकि रसोइया कांति देवी पाली थाना के पीपरा सलेमपुर गांव की रहने वाली थी.
सलेमपुर मिडिल स्कूल में पदस्थापित थे दोनों
दरअसल, शिक्षक देवेंद्र कुमार और रसोइया कांति देवी दोनों सलेमपुर मिडिल स्कूल में पदस्थापित थे. बुधवार को वे स्कूल में झंडात्तोलन करने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर अपने निजी काम से मसौढ़ी जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही जाइलो गाड़ी से उनसे बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन दोनों को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया.
पुलिस ने जब्त की कार
वहीं, इस घटना के बाद जाइलो चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने धक्का मारने वाली गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें -