Jehanabad News: रजनीकांत पांडेय हत्याकांड के दो फरार आरोपित गिरफ्तार, 40 रुपये के लिए कर दी थी दुकानदार की हत्या
एसपी दीपक रंजन ने बताया कि पुलिस को फरार दोनों आरोपितों के ठिकाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद कार्रवाई की गई है. स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.
![Jehanabad News: रजनीकांत पांडेय हत्याकांड के दो फरार आरोपित गिरफ्तार, 40 रुपये के लिए कर दी थी दुकानदार की हत्या Jehanabad News: Two absconded accused in Rajinikanth Pandey murder case arrested, shopkeeper was murdered for 40 rupees ann Jehanabad News: रजनीकांत पांडेय हत्याकांड के दो फरार आरोपित गिरफ्तार, 40 रुपये के लिए कर दी थी दुकानदार की हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/c7bc0d5b23d7e1f71c262553d110e9a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबादः जिले के हुलासगंज बाजार में चर्चित मिठाई दुकान संचालक रजनीकांत पांडेय हत्याकांड के दो फरार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में शामिल धीरज कुमार और प्रभात कुमार को पुलिस ने गया से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी. गिरफ्तार अपराधी कितने शातिर और कुख्यात हैं इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि धीरज पर सिर्फ हुलासगंज थाने में 10 और प्रभात कुमार पर पटना और जहानाबाद जिले में कुल छह मामले दर्ज हैं. रविवार को एसपी दीपक रंजन ने इसकी जानकारी दी.
दो दिसंबर 2019 को महज 40 रुपये की खातिर हिस्ट्रीशीटर धीरज और प्रभात कुमार ने अपने दो और साथियों के साथ हुलासगंज बाजार के चर्चित मिठाई नंदनी मिष्ठान भंडार के मालिक रजनीकांत पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद हुलासगंज में खूब हंगामा हुआ था. घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने इस वारदात में शामिल आदित्य और रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था जबकि प्रभात और धीरज लंबे समय से फरार चल रहे थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona: असम से गया लौटा कोबरा बटालियन का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, एंटीजन में निगेटिव आई थी रिपोर्ट
क्या कहतें है एसपी?
इस मामले में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि पुलिस को फरार दोनों आरोपितों के ठिकाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद हुलासगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दोनों अपराधियों को गया से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी था. पकड़े गए दोनों आरोपितों पर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, शराब से संबंधित सहित 16 मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: शराब के साथ पकड़ा गया ASI, पैसे लेकर मैनेज करने वाला था केस, वायरल ऑडियो के बाद हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)