Jehanabad News: मामा ने भांजे पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, बकाया पैसे की मांग पर जिंदा जलाने की कोशिश
Bihar Crime News: भांजा अपने बकाये 30 हजार रुपये मांगने काको थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव स्थित चचेरे मामा के घर पहुंचा था. विवाद होने के बाद उसी की बाइक से पेट्रोल निकालकर उड़ेला और आग लगा दी.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बकाया पैसे के विवाद को लेकर मामा ने भांजा के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. रविवार को हुए इस हमले के बाद भांजा बुरी तरह से झुलसे गया. उसे आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही. वारदात काको थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव की है.
भांजे के ही बाइक से निकालकर छिड़का पेट्रोल
बताया जाता है कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बिगहा गांव निवासी गणेश सिंह के बेटे गौरव आनंद रविवार को अपने मामा राजकिशोर के घर पहुंचे. यहां पैसे को लेकर उनका झगड़ा चचेरे मामा के बेटे रवि रंजन से हो गया. वह अपने बकाये 30 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इसे लेकर दोनो में झड़प हुई. झड़प के दौरान पीड़ित युवक के चचेरे मामा राजकिशोर ने उसी की बाइक से पेट्रोल निकाल कर उसके शरीर पर छिड़क दिया और माचिस जला दी. हादसे में गौरव गंभीर रूप से झुलस हो गया. इधर, घटना के बाद आरोपी बाप-बेटे दोनों मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Banka News: प्रेम प्रसंग में जीजा-साली की गई जान, दिल्ली से शुरू इश्क का सिलसिला बिहार में मौत पर हुआ खत्म
30 हजार को लेकर हुआ बवाल
घटना में युवक का शरीर बुरी तरह झुलस गया है. घायल युवक गौरव आनंद ने बताया कि उसने दो साल पहले अपने चचेरे मामा के बेटे रवि रंजन को 30 हजार रुपये उधार दिए थे. वह पैसे मांगने उनके घर गया था. तभी मामा-बेटे ने उसपर हमला कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर काको थाना पुलिस के एस एन साहू मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. उन्होंने बताया कि पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.