जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक युवक की ससुराल में संदेहास्‍पद मौत के बाद सोमवार को खूब हंगामा हुआ. ससुराल वाले जब युवक का शव पहुंचाने उसके घर गए तो वहां उनलोगों को बंधका बना लिया गया. इस दौरान गांव में लोगों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना मिलते ही परस बीघा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.


दरअसल, परस बीघा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव निवासी जयप्रकाश कुमार पिछले पांच वर्षों से अपने ससुराल मनेर में रहकर मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले ससुराल वालों से किसी बात को लेकर उसकी झड़प भी हुई थी. सोमवार को अचानक ससुराल वाले जयप्रकाश का शव लेकर उसके गांव पहुंच गए. शव देखते ही परिजन भड़क गए और जयप्रकाश की पत्नी, सास, साला समेत अन्‍य लोगों को बंधक बना लिया. जयप्रकाश के घर वाले हत्‍या का आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना था कि जयप्रकाश के शरीर पर कई जख्‍म के निशान हैं. इससे जाहिर होता है कि पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई है. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगों के बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा. 


ये भी पढ़ें- Karkatgarh Falls: पिकनिक मनाने करकटगढ़ जलप्रपात गए 400 लोग फंसे, प्रशासन की टीम ने रेस्‍क्‍यू कर बाहर निकाला


पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल भेजा 


इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय भी गांव पहुंच गए. इसके बाद जयप्रकाश के ससुराल वालों को वहां से मुक्त कराया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा. युवक के ससुराल वालों का कहना है कि शराब के नशे में वह छत से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हुई है.


ये भी पढ़ें- Jamui News: बकरीद की नमाज अदा कर घर लौट रहे युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट काटकर झाड़ी में फेंका