Jehanabad News: वाह री बिहार पुलिस! जिस गाड़ी को 2016 में जब्त किया गया था अब उसी से हो रही पेट्रोलिंग, VIDEO देखें
बिहार के जहानाबाद जिले के टेहटा थाने का मामला है. वीडियो एबीपी न्यूज के कैमरे में कैद हुआ है. अब वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में एसपी ने एएसपी को जांच का आदेश दिया है.
जहानाबादः बिहार में पुलिस अपने अजब–गजब कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहती है. अक्सर वायरल वीडियो (Viral Video) से भी तस्वीरें आती रहती हैं. इस बार मामला बिहार के जहानाबाद जिले के टेहटा थाने से जुड़ा है. एटीएम लूट में जिस गाड़ी को जब्त किया गया था यहां उसी गाड़ी से पुलिस पेट्रोलिंग करती है. इसकी तस्वीर एबीपी न्यूज के कैमरे में कैद हो गई. अब वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में एसपी ने एएसपी को जांच का आदेश दिया है.
2016 में जब्त की गई थी गाड़ी
दरअसल, टेहटा थाने की पुलिस जिस चोरी की गाड़ी से गश्ती कर रही है उसे एटीएम लूट कांड में जब्त किया गया था. वर्ष 2016 में जहानाबाद के टेहटा थाने की पुलिस ने इस गाड़ी को एटीएम लूट मामले में जब्त किया था. नियम के अनुसार विज्ञप्ति जारी कर अब तक गाड़ी को नीलाम कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. साथ ही कानून को ताक पर रखकर पुलिस वाले खुद ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
अजब"बिहार की गजब "पुलिस"
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 2, 2022
एटीएम लूट में जब्त गाड़ी से गश्त करते दिखे पुलिस वाले. एबीपी न्यूज के कैमरे में हो गए बेनकाब. जहानाबाद के टेहटा थाने की पुलिस इस गाड़ी से पेट्रोलिंग करती है. 2016 में ATM लूट में यह गाड़ी पकड़ी गई थी.जहानाबाद से रंजीत राजन की पूरी खबर पढ़ें @ABPNews pic.twitter.com/jNhSbJDRXO
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU विधायक की ‘गलती’ पर ‘फंसे’ CM नीतीश! RJD ने शेयर किया वीडियो, कहा- जब सरकार के पास काम ना हो...
एसपी ने एएसपी को सौंपा जांच जिम्मा
इधर, मामले संज्ञान में आने के बाद जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन ने इसे गंभीरता लिया है. दीपक रंजन ने इस मामले एएसपी हरिशंकर प्रसाद को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. बहरहाल, एसपी के निर्देश पर एएसपी हरिशंकर कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि जांच के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.
यह भी पढ़ें-
क्या बिहार में एक लाख शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटकी है? जानिए- शिक्षा मंत्री की क्या चेतावनी है