Jehanabad News: जहानाबाद में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 2 को चंगुल से छुड़ाया
Bihar News: मामला घोसी थाना क्षेत्र का है. पत्थरबाजी की घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं, इस घटना के बाद उपद्रवियों की पहचान में पुलिस जुट गई है.
जहानाबाद: जिले के घोसी थाना क्षेत्र में गुरुवार को आपसी विवाद सुलझाने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला (Attack on Police) कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल (Jehanabad News) हो गए. वहीं. इस दौरान ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को पुलिस के चुंगल से छुड़ा लिया. इस पत्थरबाजी में 112 नंबर की पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. मामला घोसी थाना क्षेत्र के घोसी बाजार का है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
ईट-पत्थर से ग्रामीणों ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार घोसी बाजार में दो पक्ष आपस में झगड़ा कर थे, जिसकी किसी ने सूचना 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले जाने लगी. इस दौरान ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले दो पुलिसकर्मियों को चोटे भी आई हैं. ग्रामीणों के आक्रोश के कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा.
पहचान में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. घटना के बाद घोसी बाजार में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है. एसडीपीओ अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि घोसी बाजार में दो लोग जो आपस में झगड़ा कर रहे थे और जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दो लोगों को पकड़ कर थाने ला रही थी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया है जिससे पुलिसकर्मियों की हल्की चोटें लगी है. पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की पहचान में जुट गई है. उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Nagaland JDU: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड इकाई को किया भंग, बीजेपी समर्थन पर दिया साफ संदेश