Jehanabad News: जहानाबाद में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारी गोली, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग
Jehanabad News: मामला काको थाना क्षेत्र का है. फायरिंग की घटना में खपुरा गांव के निवासी गुड्डू कुमार नाम के युवक के जांघ में गोली लग गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Jehanabad News: जिले में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को एक युवक को गोली मार दी गई. घटना के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से 5 से 6 राउंड फायरिंग की और मौका देख सभी अपराधी फरार हो गए. घटना काको थाना क्षेत्र के खपुरा मोड़ के पास की है. आनन फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
डॉक्टरों ने घायल युवक को किया पटना रेफर
दरअसल, जहानाबाद के काको थाना के खपुरा गांव में शुक्रवार को क्रिकेट खेलने को लेकर घुरन बिगहा गांव में बच्चों के बीच विवाद हो गया था. शुक्रवार की शाम समझौता करने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को बुलाया था, जहां पहले से घात लगाए हुए बदमाशों ने खपुरा मोड़ के पास एक पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें खपुरा गांव के निवासी गुड्डू कुमार नाम के युवक के जांघ में गोली लग गई. आनन-फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायल युवक ने बताया कि अपराधी 4-5 की संख्या में आए थे.
पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काको और घोसी थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. इस संबंध में डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें दो पक्षों में कहासुनी हुई थी. इसी विवाद में एक युवक गुड्डू कुमार को गोली मारी गई है. घटनास्थल से दो खोखा की बरामदगी हुई है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं: Aurangabad Seat: औरंगाबाद सीट को लेकर महागठबंधन में रार! गठबंधन धर्म के सवाल पर RJD पर बिफरे निखिल कुमार