Jehanabad: हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत, बार बालाओं के डांस के बीच मंच पर चढ़कर फायरिंग करने लगा था आरोपी
Bihar News: जहानाबाद जिले के घोसी थाना इलाके के रहने वाले मिथलेश यादव के यहां शुक्रवार को तिलक समारोह था. इस दौरान फायरिंग में किशोर के पेट में गोली लग गई थी.
जहानाबाद: बिहार में तमाम कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हर्ष फायरिंग में एक किशोर के मौत का मामला सामने आया है, इससे इलाके में शोक का माहौल है. ताजा मामला जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के थल्लूबिगहा गांव का है, जहां शुक्रवार की रात तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर को गोली लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान थल्लूबिगहा गांव निवासी सुचित यादव के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है.
तिलक समारोह के दौरान जानें कैसे घटी घटना?
दरअसल में शुक्रवार की रात जहानाबाद जिले के घोसी घोसी थाना के थल्लूबिगहा गांव के रहने वाले मिथलेश यादव के यहां तिलक समारोह था. इस दौरान वहां बार बालाओं के डांस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. डांस कार्यक्रम के दौरान गांव निवासी प्रियांशु कुमार हाथ में हथियार लिए मच पर चढ़ गया और हर्ष फायरिंग करने लगा. इसी दौरान अचानक पास में बैठे अंकुश कुमार के पेट में गोली लग गयी, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
इससे समारोह में हड़कंप मच गया. मृतक के चाचा विनोद यादव और भाई गुलशन यादव ने बताया कि युवक द्वारा तीन राउंड गोलियां चलाई गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बता दें कि मृतक के परिजन गांव के युवक प्रियांशु कुमार पर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं.
इधर घटना के बाद तिलक समारोह में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर घोसी थाने की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बकौल घोसी थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather Update: दक्षिण बिहार में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं, पटना में कितना रहा तापमान, आज किन जिलों में होगी बारिश?