जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व आरजेडी की गुटबाजी उभर कर सामने आ रही है. स्थानीय विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव पर उदासीन रवैया अपनाने और क्षेत्र में लोगों का मनोबल गिराने का आरोप लगाते हुए राजद नेताओं ने बैठक कर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से विधायक सुदय यादव की जगह कार्यकर्ताओं को टिकट देने की मांग की है.


कार्यकर्ताओं और अवाम के साथ हुआ धोखा


बैठक में आरजेडी नेताओं ने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि का शासनकाल बहुत ही उदासीन रहा है. उन्होंने गुटबाजी में ज्यादा भरोसा किया गया है. उनके कार्यकाल में सक्रिय और भरोसेमंद कार्यकर्ता और आवाम के साथ धोखा हुआ है. विकास की राशि का बंदरबांट हुआ है, ऐसे में उन्हें इस बार टिकट नहीं मिलना चाहिए. बैठक में डॉ.शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव, नागमणि यादव, पूर्व मुखिया, पप्पू मलिक, सुदामा मंडल सहित सैकड़ों नेता मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता आरजेडी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष छत्रधारी यादव ने की.


पार्टी के लिए बन सकती है परेशानी


बहरहाल चुनाव से पूर्व आरजेडी की गुटबाजी पार्टी को महंगी पड़ सकती है. पिछले लोकसभा चुनाव में इसी तरह की गुटबाजी के कारण आरजेडी उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव की महज 1200 वोट के अंतर से हार हो गई थी और इस बार फिर पार्टी के एक बड़े धड़े का विरोध आरजेडी के परेशानी का कारण बन सकता है.


यह भी पढ़ें-


LJP चीफ चिराग पासवान ने बुलाई पार्टी सांसदों की बैठक, बिहार में 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर होगी चर्चा