जहानाबादः शहर में बीते सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी से दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवरात की हुई लूट मामले में पुलिस ने तीन लड़कों को हिरासत में लिया है. इन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया है. स्वर्ण व्यवसायी के घर से बंधक बनाकर छह लाख से अधिक के जेवरात लूटे गए थे.


पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी का शहर में एक ज्वेलरी की दुकान है. संचालक अनिल कुमार ने लॉकडाउन के कारण अपनी दुकान बंद कर रखी थी. वह एक पुराने ग्राहक जिसके घर शादी थी उससे जेवरात बनाने का आर्डर लिया था. सोमवार को घर पर ही जेवरात देने के लिए बुलाया था. सोमवार सुबह दो महिला ग्राहक उनके घर पर पहुंचीं. घर के बाहर दो लोग बैठे थे. इसके बाद वे और उनका छोटा भाई संतोष कुमार महिला ग्राहक को जेवरात दिखाने लगे.


इतनी ही देर में दो लड़के अंदर घुस गए और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया और झोला में रखे सारे जेवरात ले लिए. इसके बाद उन लोगों ने महिला ग्राहक के गले से सोने की चेन झपट ली और घर के शटर को बाहर से बंद कर दिया. शटर बंद करने के बाद वे लोग भाग निकले.


कई इलाकों में पुलिस ने की छापेमारी


घटना की जानकारी मिलते ही शहर सनसनी फैल गई. पुलिस एक्टिव हुई और शहर के कई इलाके में सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए. पुलिस रात भर अलग-अलग इलाके में छापेमारी करती रही. एसपी दीपक रंजन ने बताया कि अनुसंधान में जुटी टीम लूट में शामिल गिरोह में शामिल लोगों के काफी करीब पहुंच चुकी है. घटना के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है.


इस दौरान सोमवार रात में ही मलहचक इलाके से सूरज कुमार नाम के एक युवक को हिरासत में लिया गया था. हालांकि पूछताछ के क्रम में वह डकैती के एक पुराने कांड में वांछित निकला. फिलहाल उसे पुराने कांड में जेल भेजा गया है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Lockdown: खरीदारी के लिए निकल रहे हैं तो जान लें कौन सी दुकानें कब खुलेंगी, यहां देखें लिस्ट


Bihar Corona Update: बिहार में तीन करोड़ से अधिक लोगों की हो चुकी जांच, 24 घंटे में मिले 1,174 नए संक्रमित