MP Surendra Yadav: पटना में हम पार्टी के दलित समागम को लेकर गया में शुक्रवार को जहानाबाद सांसद डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज की तारीख में नीतीश कुमार बिहार के मुखिया हैं और श्रेष्ठ नेता हैं. जीतन राम मांझी उनसे भी सीनियर हैं. चुनाव आने वाला है, लेकिन हम जितना जानते हैं. इन लोगों से भला होने वाला नहीं है. अगर भला होता तो यह इलाका दारू का इलाका नहीं होता.


राजनीति से संन्यास ले लेंगे- सुरेन्द्र प्रसाद यादव


सांसद ने कहा कि बोधगया से देश दुनिया को अमन चैन का संदेश जाता है और यह इलाका दारू का है. दारू बनाने के क्रम जो उसका मलवा निकलता है, उससे पानी प्रदूषित हो गया है. खिरियावा बाजार के मेला स्थल से सामने शिक्षा समाप्त है. बिहार में कौन कह रहा है कि शराबबंदी है? पूरे बिहार में नीतीश कुमार शराब की होम डिलीवरी कहां लेना चाहते हैं, जहां वह कह देंगे वहां शराब की होम डिलीवरी हो जाएगी. नहीं पहुंचा दिया तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.


बोधगया के खिरियावा में निजी स्कूल के एक कार्यक्रम में पहुंचे आरजेडी सांसद ने कहा कि बच्चों के अभिभावक से कहना चाहते हैं कि बच्चा एक कच्चे बांस की तरह होता है. उसे जैसा बनाना चाहिएगा वैसा बनेगा. अगर कोई अभिभावक शराब भी पिता हो तो नीतीश कुमार के कहने से मान ही नहीं रहा है, तो मेरे कहने से थोड़े मानेगा. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा शाम 7 बजे से 8 बजे तक शराब मत पीजिए. 7 बजे शाम से माता का काम बच्चों को पढ़ने के लिए बैठाने का और पिता पास में रहे. बच्चे के पास अभिभावक के रहने से बच्चा मन लगाकर पढ़ेगा. 7 से 8 जो शराब पीकर घर में लड़ाई होता था वह बंद हो जाएगा. फिर 9 बजे से पिएगा तो नींद ही आएगी. 


निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर क्या कहा?


आगे उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी चुनाव के पहले दलितों को गोलबंद करते हैं तो दलित के पेट को भी देखना होगा. पेट भरने का इंतजाम हो रहा है कि वही 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं पर जिंदा रहेगा. उसको भी देखना पड़ेगा. नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने पर उन्होंने कहा कि किसी के बेटे, भाई को हम अपना पुत्र को लड़ाना चाहेंगे तो नीतीश कुमार नहीं चाहेंगे. जीतन राम मांझी ने अपने बेटे संतोष मांझी को नेता बना दिए. समधिन को बना दिए हैं, तो नीतीश कुमार नहीं चाहेंगे. क्या बुराई है? अब पता चलेगा कि परिवारवाद से दूर रहते हैं कि लाते हैं. मैदान में आएंगे तो पता चलेगा.


ये भी पढ़ेंः Biahr Politics: RCP सिंह के समझ में नहीं आया सीएम नीतीश का फैसला! खल गई ये बात तो पूछ दिया सवाल