जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. करीब 80 करोड़ की लागत से अस्पताल को अपग्रेड कर 150 बेड का बनाया जाएगा. ऐसे में एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी. वहीं, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर का भी कायाकल्प करने की योजना है.


इसे लेकर आज सदर अस्पताल परिसर में भूमिपूजन किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत जिले के अस्पताल को अपग्रेड करने की योजना है. अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर यह योजना बनाई गई है, जिसमें मरीजों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.


80 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल में मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी. इसमें छह मंजिला इमारत बनाए जाएंगे. सभी फ्लोर पर अलग-अलग वार्ड बनाया जाएगा. मरीजों को आसानी से ले जाने के लिए सीढ़ी के साथ-साथ रैंप की भी सुविधा मिलेगी.


भूमि पूजन करने आये बी राय कंट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि फस्ट फेज का अभी टेंडर हुआ है. जो 80 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा. सेकेंड फेज का टेंडर अलग से होना है. फिलहाल, फस्ट फेज के तहत होने वाले निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया जा रहा है. ढाई साल की समय अवधि में इस निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि जिले का सबसे बड़ा अस्पताल सदर अस्पताल काफी जर्जर हो चुका है. कई बार छज्जा टूटने की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में इसे अपग्रेड किया जा रहा है.