Jehanabad News: हेलमेट को लेकर पुलिस फायरिंग मामले में जहानाबाद एसपी की बड़ी कार्रवाई, कई कर्मियों पर गिरी गाज
Bihar News: बिना हेलमेट को लेकर जहानाबाद में पुलिस की फायरिंग काफी सुर्खियों में रहा. इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
![Jehanabad News: हेलमेट को लेकर पुलिस फायरिंग मामले में जहानाबाद एसपी की बड़ी कार्रवाई, कई कर्मियों पर गिरी गाज Jehanabad SP in action in police firing case without helmet in Jehanabad Bihar ann Jehanabad News: हेलमेट को लेकर पुलिस फायरिंग मामले में जहानाबाद एसपी की बड़ी कार्रवाई, कई कर्मियों पर गिरी गाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/54b6fdf2a12ebdd555e4a625ecafe2101680087418448624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बाइक सवार एक युवक को बिना हेलमेट के बाइक चलाना महंगा पड़ गया था. पुलिस ने बाइक सवार युवक को ओवरटेक कर गोली मार (Jehanabad News) दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, इस मामले में कार्रवाई को लेकर एसपी दीपक रंजन ने बुधवार को जानकारी दी. एसपी दीपक रंजन ने बताया कि घटना में शामिल एएसआई मो. मुमताज अहमद के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही ओपी अध्यक्ष चन्दरहास कुमार को निलंबित करते हुए दो अधिकारी समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
पुलिस ने मारी थी गोली
एसपी ने बताया कि मंगलवार को ओकरी ओपी अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने अनंतपुर गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाई. इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. भगाने के क्रम में तैनात एएसआई मो. मुमताज ने अपने सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग कर दी, जिसमें गोली युवक के पेट मे लग गई. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को हिलसा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घायल व्यक्ति के परिजनों के संपर्क में लगातार है. इसके बावजूद उसके परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है.
आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई
हालांकि कि पुलिस ने अपनी ओर से एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया कर रही है. वहीं, घायल युवक की पहचान नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना अंतर्गत कोरथु गांव निवासी रविन्द्र यादव के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक के पिता ने ओकरी पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
घायल युवक के पिता ने लगाया आरोप
घायल युवक के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी की पुलिस अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस बीच उनका लड़का सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था. सिर पर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा. सुधीर को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में हिलसा प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरी शुरू से आदत है...', राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)