जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के महिला थाने में प्रेमी युगल के शादी का मामला प्रकाश में आया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के गड़ेरिया खंड मोहल्ले का है, जहां प्रेमी युगल पिछले डेढ़ वर्षो से एक-दूसरे प्रेम करते थे. लेकिन, लड़का पक्ष के लोग दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे ऐसे में मामला महिला थाने तक पहुंच गया. हालांकि इतना कुछ होने के बावजूद लड़का अपनी प्रेमिका शाजिया प्रवीण से शादी करने को रजामंद था.
मौलवी को बुलाकर पढ़ाया निकाह
मिली जानकारी अनुसार प्रेमी जीशान ने अपने परिजनों को समझाने की लाख कोशिश की लेकिन वो उसके और शाजिया की शादी के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने नगर थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. तब जीशान ने समाज के कुछ लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गड़ेरिया खंड मोहल्ले में ही एक मौलवी को बुलाकर निकाह पढ़ाया. इसके अलावा समाज सहित थाना के समीप जूटे पुलिसकर्मी और अन्य सामाजिक लोगों के समक्ष शादी की रसम पूरी की गयी.
क्या कहती हैं महिला पुलिस ?
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक लोगों की पहल पर यह शादी कराई गई है, जिसमें लड़का और लड़की के परिजनों के अलावा सामाजिक लोग मौजूद थे. वहीं प्रेमी जीशान ने बताया कि उन्होंने अपने परिजनों को समझाने की बहुत कोशिश की परंतु वे नहीं माने. इधर उनका और शाजिया का प्रेम एक ऐसे मुकाम तक पहुंच गया था, जहां से एक-दूसरे को छोड़कर लौटना मुश्किल था. ऐस में समाज और पुलिस की मदद से शादी करनी पड़ी.