औरंगाबाद: जिले के सत्येंद्र नगर स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स में मंगलवार की दोपहर नकाबपोश तीन बदमाशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम (Aurangabad News) दिया था और 40 लाख रुपये के जेवर और नकद लेकर फरार हो गए थे, लेकिन इस घटना का पूरा वीडियो दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस इस फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर पुलिस एक्टिव है. बदमाशों की गिफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
स्वर्ण व्यवसायी के सिर पर हमला कर किया था घायल
प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट दिख रहा है कि नकाबपोश तीन हथियारबंद बदमाश दुकान में प्रवेश करते हैं और उसमें से एक लाल रंग का टीशर्ट पहने बदमाश पहले लूट का विरोध कर रहे व्यवसायी पर पिस्टल ताने हुआ है जबकि दो अन्य लुटेरे दुकान के सेल्फ रैक पर रखे जेवर को बैग में भरते दिख रहे हैं. इस दौरान बदमाशों ने व्यवसायी विकास सोनी के सिर पर पिस्टल से हमला कर दिया. इस हमले में व्यवसायी का सिर फट गया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दो बैग में आभूषण और नकद रुपये लेकर बदमाश हथियार को लहराते हुए एक ही बाइक से फरार हो जाते हैं. लेकिन थोड़ी दूर जाने पर तीनों बाइक से गिर जाते हैं.
बदमाशों को नहीं बख्शा जाएगा- एसपी
बदमाशों के बाइक से गिरते ही स्थानीय लोगों के द्वारा दौड़कर पकड़ने की कोशिश की जाती है, लेकिन बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर एएसपी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया गया है. टीम के द्वारा बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.