Bhagalpur News: भागलपुर में जेवरात दुकान से लगभग तीन करोड़ की ज्वेलरी की चोरी, पुलिस की उड़ी नींद
Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया में खरीक बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने दो-तीन करोड़ की ज्वेलरी की चोरी की. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना से 200 मीटर दूर पर खरीक बाजार में सचिन ज्वेलर्स की दुकान में नकाबपोश हथियारबंद आधा दर्जन से अधिक चोरों ने रविवार की रात दो-तीन करोड़ से अधिक राशि की ज्वेलरी की चोरी की है. चोरों का सारा कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बाहर के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लग सकी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
छत के ऊपर से परिसर में दाखिल हुए चोर
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक चोर दुकान के छत से नीचे आए. चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को काला पॉलीथिन व पेपर से ढक दिया. चोरों ने परिसर के पीछे के ग्रिल का दरवाजा तोड़कर परिसर में घुस गए. ज्वेलरी की दुकान के अंदर का छोटे शटर व ग्लास के दरवाजे को तोड़ दिया. चार चोर अंदर घुसकर ज्वेलरी की चोरी करने लगे. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में सभी चोरों के हाथ में घड़ी और कमर में पिस्टल दिख रहा है. कुछ के पास बड़ा हथियार व लोहे का रॉड भी दिख रहा है. दुकान के सामने में आगे-पीछे रैक पर जितने हीरे, सोने व चांदी की ज्वेलरी थी सभी उठाकर लेकर चले गए.
पीड़ित व्यवसायी की बिगड़ी तबीयत
चोरों को पता था कि दुकान में तिजोरी की चाबी कहां रखी गई है. तिजोरी की चाबी से तिजोरी खोल उसमें रखे डायमंड, सोना और चांदी को उठा लिया. चोर ज्वेलरी लेकर ऊपर गए व ज्वेलरी के डिब्बों को फेंककर, ज्वेलरी को लेकर दक्षिण जंगल की ओर कूद कर भाग गए. स्वर्ण व्यवसाय चोरी किए गए ज्वेलरी का बाजार मूल्य 300 लाख से अधिक बता रहा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक चोरी किए गए आभूषणों की कीमत पांच से सात करोड़ आंकी जा रही है. पीड़ित व्यवसायी की सेहत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर गए.
स्वर्ण व्यवसायी पुत्र पीयूष कुमार ने बताया कि पिता और हम तीनों भाई दुकान चलाते हैं. दुकान में किसी स्टाफ को नहीं रखते हैं. 24 सालों से कारोबार है. वर्षों की कमाई चोरों ने रात में लूट ली. स्वर्ण व्यवसाय के भाई ने नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा को मोबाइल पर घटना की सूचना दी.
व्यवसायियों ने बाजार बंद रखने का किया आह्वान
स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. पुलिस चोरी किए गए आभूषणों की अविलंब बरामद कराए, अन्यथा हम चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है. अपराधी खुलेआम चोरी व लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. आक्रोशित व्यवसायों ने खरीक बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. पुलिस ने फोरेंसिक जांच की है.
ये भी पढ़ें: Tejaswi Yadav: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को शराबबंदी पर दिखाया आईना, जेडीयू का आया जवाब