झारखंड: छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक की पेड़ से बांधकर की पिटाई, 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इस पूरे मामले में दुमका एसपी ने एबीपी न्यूज को बताया कि पीड़ित युवक द्वारा अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ आवेदन दिया गया है, मामला भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, लड़की के परिजनों ने भी शिकायत की है. पुलिस दोनों मामले की सत्यता की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
दुमका: झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ थाना इलाके के एक गांव में गाय चरा रही नाबालिक के साथ छेड़खानी करने के आरोप में ग्रामीणों ने युवक की पेड़ से बांधकर की पिटाई की. हालांकि, मामले में पंचायती के बाद ग्रामीणों ने देर रात युवक को बंधन मुक्त कर दिया है. घटना रविवार की बताई जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव की नाबालिक लड़की गाय चरा रही थी. इस दौरान दौरान लीलतरी गांव के दो युवक छेड़खानी करने लगे.
शोर मचाने पर इकट्ठा हो गए लोग
इधर, छेड़खानी से परेशान नाबालिक के शोर मचाने पर आस-पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और दो में से एक युवक को पकड़ लिया. उसे पंचायती के लिए पेड़ में रस्सी से बांध दिया. इस संबंध में सोमवार को पीड़ित नरेश मुर्मू ने रामगढ़ थाने में शिकायत पत्र देकर 25 से 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है और न्याय की गुहार लगाई है.
युवक ने आवेदन में कही ये बात
रामगढ़ पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए 25-30 अज्ञात के खिलाफ बेवजह भीड़ लगाकर युवक के साथ मारपीट करने और उसे बंधक बनाने का मामला दर्ज कर कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. नरेश मुर्मू के मुताबिक वह अपने गांव से बोडिया गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर उसके मारपीट की और उसे पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया.
इधर, इस पूरे मामले में दुमका एसपी ने एबीपी न्यूज को बताया कि पीड़ित युवक द्वारा अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ आवेदन दिया गया है, मामला भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, लड़की के परिजनों ने भी शिकायत की है. पुलिस दोनों मामले की सत्यता की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: पालीगंज MLA संदीप सौरव का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, आतंकी संगठन की तस्वीरें की शेयर
बिहारः ‘बदहाल’ स्वास्थ्य व्यवस्था पर मंगल पांडेय का जवाब- पहले हुआ रहता काम तो आज नहीं होती दिक्कत