Jharkhand Election 2024: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) का जलवा झारखंड में देखने को मिल रहा है. झारखंड में विधानसभा का चुनाव है और वे वहां कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Murmu Soren) के साथ उनका हाथ पकड़कर प्रचार करते दिखे. पप्पू यादव ने इस चुनावी प्रचार का वीडियो अपने एक्स हैंडल से सोमवार (04 नवंबर) को पोस्ट किया है. वीडियो के साथ ही कल्पना मुर्मू सोरेन की खूब तारीफ की है. उन्होंने अपने बयान से बीजेपी (BJP) की हवा भी टाइट कर दी है.


वीडियो शेयर करते हुए पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, "झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम की लहर है! इसका श्रेय आदरणीय राहुल गांधी जी और झारखंडी स्वाभिमान के नायक भाई हेमंत सोरेन जी को जाता है, पर एक झारखंडी बेटी ने बीजेपी का होश उड़ा दिया है, उनका नाम बहन कल्पना सोरेन मुर्मू है. उनका तेवर, जज्बा, जोश, विनम्रता और ओजस्वी भाषण लाजवाब है."  


इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे थे पप्पू यादव


झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रचार में उतरे पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में पूरा माहौल बना दिया. सांसद पप्पू यादव बीते रविवार (03 नवंबर) को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार के समर्थन में प्रचार करने के लिए गए थे. इस दौरान कांग्रेस की ओर से भव्य रोड शो किया गया. रोड शो में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ सांसद पप्पू यादव भी दिखे.






उधर दूसरी ओर झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के प्रस्तावक मंडल मुर्मू बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मंडल मुर्मू के इस कदम से जेएमएम नेता हैरान हैं. कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने उन्हें बहुत सम्मान दिया था. दबाव में उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया है.


यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर को समझाया परिवारवाद का मतलब, बताया बहू को क्यों दिया टिकट