दुमकाः होटल के उद्घाटन के मौके पर बार-बालाओं के डांस के मामले में पुलिस ने होटल के मालिक सहित 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दुमका नगर थाने में मामला दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई थी. पता चला कि 19 सितंबर को दुमका में हेरिटेज नाम के एक होटल का उद्घाटन होना था और उसी दिन मनोरंजन के लिए डांस का कार्यक्रम रखा गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते शुक्रवार को मामला दर्ज किया है.


जांच के बाद पता चला कि पश्चिम बंगाल से तीन महिला डांसर को बुलाया गया था. होटल के उद्घाटन के मौके पर जमकर भोजपुरी गानों पर डांस हुआ. बाद में इसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. आईजी आवास से कुछ ही मीटर पर स्थित इस होटल में हुए डांस का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के कान खड़े हो गए. इसके बाद आनन-फानन में एक टीम का गठन किया गया था.


बिना अनुमति के कराया गया कार्यक्रम


इस मामले में एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि हेरिटेज होटल के मालिक और कार्यक्रम में शामिल 50 ग्राहकों के विरुद्ध कनीय अभियंता सह दंडाधिकारी सोने लाल मरांडी ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. यह पूरी तरह से कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया गया है. बिना किसी अनुमति के रात भर डांस का आयोजन हुआ है.


बता दें कि दुमका ही नहीं पूरे झारखंड में कोरोना गाइडलाइन पालन कराने को लेकर लगातार आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन और अधिकारियों की बैठक हो रही है. हर छोटे-बड़े व्यवसायियों को कोविड-19 का अनुपालन कराने के लिए निर्देश दिया गया है. दुर्गा पूजा में भी सरकार की ओर से आदेश दिया गया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए और मंदिरों में भीड़ की अनुमति नहीं रहेगी, ना ही किसी तरह का भव्य आयोजन किया जाना है. इन सबके बीच दुमका में होटल के उद्घाटन के मौके पर इस तरह के आयोजन के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.



यह भी पढ़ें- 


बिहार में तनातनी के बीच लालू यादव की राहुल गांधी से मुलाकात, शक्ति प्रदर्शन में भारी पड़े चिराग पासवान


रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर PM नरेंद्र मोदी ने भेजा शोक संदेश, पत्र में यादों से जुड़ी बातों को लिखा