दुमका: झारखंड के दुमका जिले में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामे की घटना सामने आई है. घटना जिले के जामा थाना क्षेत्र स्थित वैक्सीनेशन सेंटर की है, जहां नशे में धुत होकर वैक्सीन लेने पहुंचे शख्स ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गाली गलौज कर चप्पल से उनकी पिटाई की है. इधर, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अब युवक द्वारा किए गए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


चप्पल उतार कर शुरू कर दी पिटाई 


वायरल वीडियो में आरोपी सिकंदर महतो स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट करता दिख रहा है. बताया जाता है कि दुमका के जामा थाना क्षेत्र के सेजाकोड़ा प्राथमिक विद्यालय स्थित कोविड वैक्सिनेशन पर बुधवार को नशे में धुत सिकंदर महतो वैक्सीन लेने पहुंचा था. लेकिन वैक्सीन मिलने में देर होने के बाद शख्स ने स्वास्थ्यकर्मियों और नर्स को गाली देनी शुरू कर दी. फिर देखते-देखते चप्पल उतार कर उसने स्वास्थ्यकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया.


पुलिस ने किया गिरफ्तार


इधर, स्वास्थ्यकर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. संचयन को दी. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट की जानकारी थाने को दी. ऐसे में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और मारपीट के आरोपी सिकंदर महतो को गिरफ्तार कर लिया. 


घटना के संबंध में एएनएम रीता सोरेन ने पुलिस को बताया कि आरोपी सिकंदर महतो शराब के नशे में आया और स्वास्थ्यकर्मियों से उलझ गया. गाली गलौज करने से मना करने पर चप्पल से कर्मियों की पिटाई की.


यह भी पढ़ें -


बिहारः अंडरवियर और गंजी में ही घूमने लगे नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल, पटना से दिल्ली जा रही थी ‘तेजस’


ट्रेन में ‘कैट वॉक’ करने के बाद विवाद बढ़ा तो सफाई देने आए गोपाल मंडल, कहा- लूज मोशन था