धनबादः जिले के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) से मंगलवार को चोरी हुए नवजात को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं चुराने वाली दोनों महिलाओं को भी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर से चोरी करने वाली महिलाओं की पहचान हुई जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को छानबीन शुरू की और दोनों महिलाओं को राजगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे को पाने के बाद महिला के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था.
दरअसल, पीड़ित महिला भूली आजाद नगर की रहने वाली है. सोमवार की शाम अस्पताल में भर्ती हुई थी. देर रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन मंगलवार शाम होते ही उसकी आंख लगी और उसका बच्चा गायब हो गया. बच्चा चोरी की घटना से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. एसएनएमएमसीएच में आए दिन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. तीन महीने पहले दो अलग अलग घटनाओं में भर्ती महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की घटना हो चुकी है.
सीसीटीवी से मिली पुलिस को मदद
बताया जाता है कि चोरी किए गए नवजात को बरामद करने में पुलिस को सीसीटीवी से मदद मिली है. चोरी की घटना अस्पताल में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके आधार पर पुलिस ने बच्चा चुराने वाली दोनों महिलाओं को पकड़ने के लिए छापेमारी की. पुलिस ने धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का कोई बेटा नहीं है इसलिए उसने नवजात बेटे को अस्पताल से चुराने की साजिश रची थी.
अस्पताल के नर्स से भी हो रही पूछताछ
उधर, दोनों आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ड्यूटी पर तैनात महिला नर्स से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि ड्यूटी पर तैनात किसी स्टाफ की मदद से ही बच्चे की चोरी हुई है. आरोपी महिला अस्पताल में इलाज कराने के बहाने से आई थी और ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सीधे गायनिक वार्ड में घुसी और बच्चे को चुरा कर भाग निकली थी.
(इनपुटः अमित सिन्हा)
यह भी पढ़ें-