साहेबगंज: झारखंड के रास्ते बिहार से पश्चिम बंगाल के वर्धमान ले जा रहे करीब 270 तोते के साथ दो अंतरराज्यीय पशु तस्कर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात बरहरवा स्टेशन में किए गए छपामारी में दोनों तस्करों को जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर सभी तोतों को वन विभाग को सौंप दिया गया है. पकड़े गये तस्करों में से एक वर्धमान और दूसरा नाबालिग पटना के गायघाट का बताया जाता है.
कटिहार से खरीदे थे तोते
दोनों तस्कर अमानवीय तरीके से पिजड़े में कैद तोतों का मुंह कपड़े से बंद कर ले जा रहे थे. इस वजह से कई तोते दम घुटने से मर गए थे. वहीं, कई बीमार हो गए हैं. ऐसे में वन विभाग पंछियों को उन्मुक्त गगन में छोड़कर तस्करों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी अनुसार तस्करों ने बिहार के कटिहार जिले से सभी तोते लगभग 23 हजार रुपये में खरीदे थे, जिन्हें वे झारखण्ड के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. इस बात की भनक लगते ही आरपीएफ ने कार्रवाई की और पक्षियों को जब्त कर लिया. वहीं, पकड़े गए तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
कार्रवाई कर तस्करों को भेजा जाएगा जेल
इधर, वन विभाग के डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि ये पक्षी वर्ल्ड वाइल्ड स्पीसीज हैं, जिसे ना कोई रख सकता है और ना ही कैद कर सकता है. ये कानूनन अपराध है. उन्होंने कहा कि तस्करों द्वारा बड़ी ही निर्दयता और अमानवीय तरीके से पक्षियों को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. कई तोतों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई उड़ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में उनका मेडिकल चेकअप कर इलाज कराया जाएगा और वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर तस्करों को जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: दोस्त ने की दोस्त की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा