झारखंडः एक ही महिला को एक ही दिन में 2 बार वैक्सीन लगाई, बेसुध होने पर बुलानी पड़ गई एंबुलेंस
महिला दुमका के रामगढ़ प्रखंड की छोटी रणबहियार पंचायत के आलूबाड़ा गांव की रहने वाली है. अब उसकी स्थिति ठीक है. वैक्सीनेशन की हुई लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य विभाग मामले की लीपापोती में जुट गया है.
दुमकाः झारखंड की उप राजधानी दुमका में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. बुधवार को वैक्सीन की पहली डोज के लिए पहुंची एक महिला को एक ही दिन में महज कुछ ही अंतराल पर दोबारा वैक्सीन लगा दी गई. इससे महिला की तबीयत बिगड़ गई. उसे एबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. अब महिला स्वस्थ है. इस मामले में एएनएम ने कहा कि भूलवश टीका लग गया होगा. हालांकि उससे कोई बुरा असर नहीं होगा.
बताया जाता है कि तारामुनी देवी वैक्सीन लगवाने के लिए रामगढ़ प्रखंड के विकास भवन में पहुंची थी. वह रामगढ़ प्रखंड की छोटी रणबहियार पंचायत के आलूबाड़ा गांव की रहने वाली है. जब वैक्सीन लगवाने की बारी आई तो एएनएम ने टीका लगा दिया. इस दौरान एएनएम को ध्यान नहीं रहा कि उसने वैक्सीन लगा दी है. फिर बिना पूछे दोबारा उसने एक और डोज दे दी. इसके बाद महिला बेसुध होने लगी. उसे देखरेख में रखा गया. फिर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
सबका चेहरा एक जैसा लगता हैः एएनएम
वहीं टीका देने वाली एएनएम का कहना है कि महिला को दो बार टीका नहीं दिया गया है. अगर भूलवश किसी तरह दो बार टीका लग गया होगा तो कुछ कह नहीं सकते. टीका लगाने वाले सबका एक जैसा चेहरा लगता है. जिस महिला को टीका लगा है वह झूठ नहीं ही बोल रही होगी. अगर दो बार टीका लगा भी है तो उससे स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ेगा.
इधर, वैक्सीनेशन की हुई लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य विभाग मामले की लीपापोती में जुट गया है. एक तरफ रामगढ़ स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभा हेंब्रम लापरवाही मान रही हैं तो दूसरी तरफ दुमका के सीएस बच्चा प्रसाद सिंह सफाई दे रहे हैं. कहा कि रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में 150 लाभार्थी के लिए 15 वाइल दिया गया था जो 150 लोगों को लगा दिया गया है. जब डोज बची ही नहीं तो एक व्यक्ति को दो बार टीका लगाने की बात कहां से आ गई.
यह भी पढ़ें-
बिहारः राजनीति विज्ञान के सिलेबस से जेपी-लोहिया के विचार हटे, लालू यादव ने कहा- यह बर्दाश्त के बाहर
बिहारः नियोजित संगीत शिक्षक को पहली बार मिलेगा राज्य पुरस्कार, पांच सितंबर को किया जाएगा सम्मानित