बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सात यूरेनियम तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से साढ़े छह किलो यूरेनियम बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक चास का रहने वाला बापी चंद दत्त एक ग्राम यूरेनियम लेकर घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उसे धर दबोचा.


बापी की निशानदेही पर बोकारो पुलिस ने चंद्रपुरा के तेलों, हरला थाना, बलीडीह थाना और जरीडीह थाना क्षेत्र से अन्य 6 लोगों को यूरेनियम के साथ गिरफ्तार किया है. यूरेनियम तस्करी की खबर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है क्योंकि यूरेनियम प्रतिबंधित है और इसका उपयोग परमाणु बम बनाने में किया जाता है.


बताया जा रहा है कि बरामद यूरेनियम के पैकेट पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. पुलिस ने बरामद यूरेनियम की पहचान करने के लिए उसे टीवी के पास रखा. यूरेनियम के टीवी के पास जाते ही टीवी पूरी तरह से फ्लकचुएट करने लगा, जिसके बाद पुलिस यूरेनियम होने को लेकर कंफर्म हो गई. गिरफ्तारी के बाद बोकारो एसपी के अलावा आईबी की टीम ने भी गिरफ्तार सभी तस्करों से पूछताछ की है.


गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई


बोकारो एसपी चंदन कुमार ने बताया कि 2 मई को गुप्त सूचना मिली थी कि चास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में कुछ आपत्तिजनक सामान लेकर घूम रहा है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शख्स यूरेनियम का सैंपल लेकर घूम रहा था. उसकी जिसकी निशानदेही पर अन्य 6 तस्करों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.


इस बाबत कई थाना और डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर छापेमारी की गई. एसपी चंदन कुमार ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि यह यूरेनियम का सैंपल है. यह यूरेनियम कहां से लाया गया और इसे कहां पहुंचना था इसको लेकर पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है. फिलहाल गिरफ्तार सातों तस्करों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें -


विवादों के बीच ओसामा शहाब से मिलने पहुंचे टुन्ना पांडेय, कहा- नोटिस का जवाब दूंगा, डरता नहीं हूं


बिहार: आरजेडी विधायक ने महिला मुख्य पार्षद पर लगाया गंभीर आरोप, जांच के लिए DM को लिखा पत्र