Love Couple Viral Video: बिहार के नवादा में सोशल मीडिया पर शनिवार (28 सितंबर) को एक प्रेमी जोड़े का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में यह दावा किया गया कि स्थानीय लोगों ने जबरदस्ती दोनों को पकड़ कर मंदिर में विवाह करवा दिया है. इसके बाद दोनों को पुलिस अपने साथ पकड़ कर थाना ले गई. हालांकि थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने कहा है कि यह मन गढ़ंत बातें हैं और ऐसी कुछ भी बात नहीं है.


प्रेमिका से मिलने रांची से आया था नवादा 


बताया जाता है कि झारखंड राज्य के रांची थाना क्षेत्र के चोड़ा गांव निवासी अवधेश साही का पुत्र उज्ज्वल साही नालंदा में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, तभी कुछ स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ गई और फिर दोनों को पकड़ कर जबरदस्ती स्थानीय विष्णु भगवान के मंदिर में ही दोनों की विवाह करवा दिया. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जुटी थी. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी लोगों की भीड़ है और भीड़ में प्रेमी जोड़े को खड़ा करके युवक से लड़की की मांग में सिंदूर डलवाया जा रहा है और फिर प्रेमिका के गले में माला पहनवाई गई. यहां खड़े लोगों ने अपने-अपने मोबाइलों में दोनों की वीडियो को कैद करके सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया है. हालांकि एबीपी इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. 


जबरदस्ती करवा दी जाती है शादी 


बता दें कि इस क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है. पहले भी ऐसी घटना देखने को मिली है, जहां प्रेमी जोड़ा अगर किसी से मिलते हैं तो उसके साथ जबरदस्ती करके लोगों के जरिए शादी करवा दी जाती है, लेकिन वारसलीगंज पुलिस की लापरवाही सामने निकल कर भी आई है. जहां उनके जरिए कहा गया है कि ऐसी कोई बात नहीं है. हालांकि यह वीडियो वारसलीगंज का ही बताया जा रहा है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'भारत को हिंदू राष्ट्र चाहिए', बोले धीरेंद्र शास्त्री- अभी सनातनियों की स्थिति ठीक नहीं