औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में थमा प्रचार, कहां किसके बीच है मुकाबला? पढ़ें 3 चुनावों का हाल
Bihar First Phase Elections 2024: बिहार के पहले चरण में औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में मतदान होना है. इन सीटों पर इससे पहले के चुनाव में जीत और हार का पूरा डिटेल जानिए.
Bihar Lok Sabha Elections: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन चार सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है, वहां बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. पहले चरण में औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में मतदान होना है.
पहले चरण की जिन चार सीटों पर चुनाव होना है, उनमें मुख्य मुकाबला दोनों गठबंधनों के बीच लग रहा है. नवादा में निर्दलीय प्रत्याशी संघर्ष को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटे हैं. इन सभी चार सीटों पर महागठबंधन की ओर से राजद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो एनडीए की ओर से औरंगाबाद और नवादा में भाजपा के प्रत्याशी चुनावी समर में ताल ठोंक रहे हैं तो गया में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जमुई से लोजपा (रामविलास) भाग्य आजमा रही है.
गया में जीतते रहा है एनडीए
गया क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का मुकाबला बिहार के मंत्री रहे कुमार सर्वजीत से है. वहीं, 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से हरि मांझी को 2,46,255 वोट मिले थे और राजद प्रत्याशी रामजी मांझी को 1,83,802 वोट मिले थे. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुानव में बीजेपी से हरि मांझी को 3,26,230 वोट मिला और राजद के प्रत्याशी रामजी मांझी को 210726 वोट मिले थे. सबसे अंतिम 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी विजय कुमार को 4,67,007 वोट मिला और 'हम' से जीतन राम मांझी को 3,14,581 वोट मिले थे.
जमुई से दो बार जीत चुके हैं चिराग पासवान
जमुई में भी एनडीए की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरुण भारती और महागठबंधन की राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास आमने-सामने हैं. अरुण भारती पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के बहनोई हैं. वहीं, 2009 के लोकसभा चुनाव में जदयू से भूदेव चौधरी को 1,78,560 वोट मिले थे जबकि राजद के प्रत्याशी श्याम रजक को 1,48,763 वोट मिले थे. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में लोजपा के प्रत्याशी चिराग पासवान को 2,85,354 वोट मिले थे और राजद के प्रत्याशी सुधांशु भास्कर को 1,99,407 वोट मिले.
वहीं, सबसे अंतिम 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा के प्रत्याशी चिराग पासवान को 528771 वोट मिले और निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरएलएसपी के प्रत्याशी भूदेव चौधरी 2,87,716 वोट मिले थे.
औरंगाबाद सीट पर सुशील कुमार सिंह का है दबदबा
औरंगाबाद क्षेत्र में भाजपा के टिकट पर सुशील कुमार सिंह एक बार फिर से चुनावी रण में ताल ठोंक रहे हैं. इनका सीधा मुकाबला राजद के अभय कुशवाहा से माना जा रहा है. वहीं, इस सीट से 2009 के लोकसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को 2,60,153 वोट मिले थे और राजद के प्रत्याशी शकील अहमद खान को 1,88,095 वोट मिले थे. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह 3,07,941 वोट मिले थे जबकि जदयू के प्रत्याशी बागी कुमार वर्मा को 1,36,137 वोट मिले.
वहीं, सबसे अंतिम लोकसभा 2019 के चुनाव में बीजेपी से सुशील कुमार सिंह को 4,27,721 वोट मिले थे और इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी 'हम' के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद को 3,57,169 वोट मिले.
नवादा सीट से बदलते रहे हैं प्रत्याशी
नवादा क्षेत्र में भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के श्रवण कुमार आमने-सामने हैं. हालांकि, निर्दलीय विनोद यादव और गुंजन कुमार ने मैदान में उतरकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. वहीं, इस सीट से 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह को 1,30,608 वोट मिले थे और लोजपा के प्रत्याशी वीणा देवी को 95,691 वोट मिले थे. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह 3,90,248 वोट मिले थे जबकि राजद के प्रत्याशी राज बल्लभ प्रसाद को 2,50,091 वोट मिले.
वहीं, सबसे अंतिम लोकसभा 2019 के चुनाव में एलजेपी से चंदन सिंह को 4,95,684 वोट मिले थे और इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के प्रत्याशी विभा देवी को 3,47,612 वोट मिले. बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं और यहां सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav Party: बिहार में RJD छोड़ने का सिलसिला जारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाद एक और दिग्गज ने छोड़ी पार्टी