Jitan Ram Manjhi Statement: एक कार्यक्रम के दौरान पंडितों और भगवान राम के संबंध में आपत्तिजनक बयान देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बुरी तरह से फंस गए हैं. लगातार आलोचना झेल रहे मांझी पर अब कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. दरअसल, मांझी के विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ बिहार के अलग-अलग कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. एबीपी को मिली जानकारी अनुसार अब तक प्रदेश के बेतिया, समस्तीपुर, गोपालगंज और सीवान के कोर्ट में मांझी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.


पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ गोपालगंज सिविल कोर्ट में दो परिवाद दायर किया गया है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और बीजेपी नेता विजय कुमार मणि ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है. इसके पहले बरौली और नगर थाने में शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. 


इधर, सीवान जिले के सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता संजीव कुमार चतुर्वेदी ने मांझी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कार्रवाई की भी मांग की है. वहीं, समस्तीपुर जिला के रोसड़ा सिविल कोर्ट में भी सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर अभियोग पत्र दायर किया गया है. 


VIDEO: पवन सिंह और खेसारी लाल के विवाद पर भड़की अक्षरा सिंह, कहा- ये संस्कारहीन लोग हैं, इनके पास तमीज नहीं


जानकारी अनुसार विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी रेवतीरमण मिश्र के बेटे गुंजन कुमार ने अपने अधिवक्ता दीपक शर्मा के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के न्यायालय में अभियोग पत्र संख्या 618/21 दायर किया है. अभियोगी ने दायर पत्र में बताया है कि विभिन्न चैनल, सोशल मीडिया व दैनिक समाचारपत्र के माध्यम से मांझी द्वारा पूर्व में दिए गए बयान की जानकारी मिली. इस पर हमें आपत्ति है. 


वहीं, पश्चिमी चंपारण के बेतिया में भी परिवार दायर किया गया है. बगहा से बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक आरएस पांडेय (RS Pandey) के भतीजे ने मांझी के विवादित बयान को लेकर बेतिया के सीजेएम न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और 23 दिसम्बर को सुनवाई की अगली डेट तय की गई है. परिवाद दायर करने वाले विवेक पांडेय का शपथ पर बयान होगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत परिवाद दायर करने वाले विवेक पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी द्वारा दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भड़ास निकाली.


यह भी पढ़ें -


Patna City Murder: पटना सिटी में भिखारी की गोली मारकर हत्या, मंगल तालाब के पास बने शेड में खून से लथपथ मिला शव


बिहार: ‘जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम’, BJP के ऐसे बयान पर भड़कीं रोहिणी, मांझी के बिना सरकार क्यों नहीं चला लेते