पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए. स्थिति बिगड़ने पर रविवार को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है फिलहाल इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत में सुधार है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 599 नए मामले सामने आये हैं.हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये है कि कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 584 रही. इस तरह बिहार में अब कुल एक्टिव केस 4976 रह गए है, जबकि रिकवरी रेट 97.44 प्रतिशत हो गया है. पटना AIIMS में रविवार को 13 कोविड पीड़ित भर्ती किये गए हैं, जबकि 5 पीड़ितों की मौत हो गई है.
एम्स में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हालत में सुधार
हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बीते 12 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर दी थी कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना जांच करवा लें. इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे. शनिवार को पटना एम्स में उनका सीटी स्कैन कराया गया.इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में एडमिट होने की सलाह दी थी, लेकिन वे होम आइसोलेशन में चले गए,पर तबियत बिगड़ने पर रविवार की सुबह वे फिर से एम्स पहुंचे. डॉक्टरों की माने तो फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.