(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jitan Ram Manjhi: 'ऐसे को देशद्रोही घोषित करना चाहिए', राहुल गांधी पर भड़के जीतन राम मांझी
Rahul Gandhi Row: राहुल गांधी के दिए गए बयान पर जीतन राम मांझी और दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. मांझी ने राहुल गांधी को देशद्रोही घोषित करने और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की.
Jitan Ram Manjhi: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान से देश बहस छिड़ गई है. इस पर खूब बायनबाजी हो रही है. वहीं, गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और दोनों ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल गांधी को देशद्रोही घोषित करना चाहिए और उनका लोकसभा का सदस्य रद्द कर देना चाहिए. हम यह भी कहना चाहते हैं कि जो दूसरे लोग जिनको देश में बोलना चाहिए, पार्लियामेंट में बोलना चाहिए, लेकिन यहां ना बोल करके दूसरे देशों में जाकर बोलते हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि वह देशद्रोह का काम कर रहे हैं. ऐसे को देशद्रोही घोषित करना चाहिए और उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई करनी चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी हैं, एनडीए की सरकार है, या इससे अलग कोई भी सरकार आए. डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब ने ऐसा किला कांटा ठीक करके हमारे संविधान को बनाया है और आरक्षण दिया है इसको कोई माई का लाल छू नहीं सकता है. हटाने की बात तो अलग है.
दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं, गुरुवार को किशनगंज पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. राहुल गांधी ने जिस तरह का बयान दिया है वो उनके भारत विरोधी चेहरा को उजागर करता है. राहुल गांधी का चरित्र और मानसिकता क्या है इससे पता चलता है. राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जिस तरह का बयान दिया है उससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है.
'राहुल गांधी के ऊपर राष्ट्रद्रोह का दर्ज हो मुकदमा'
डॉ. जायसवाल ने आगे कहा कि विदेशी धरती पर देश विरोधी बात करना इससे बड़ा देशद्रोह है क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नाम आगे ले जा रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश में जुटे रहते हैं. ऐसे नेता को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. राहुल गांधी के ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. वहीं. उन्होंने कहा कि इनके दादा, परदादा सभी आरक्षण विरोधी हैं, लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता है.
ये भी पढे़ं: Pawan Singh: भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह बिक्रमगंज कोर्ट में हुए पेश, मिली बेल, क्या है मामला? जानें