गयाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बिहारियों की जम्मू कश्मीर में हो रही हत्याओं पर दुख जताया है. मांझी ने ट्वीट कर कहा, “कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाइयों की हत्या की जा रही है जिससे मन व्यथित है. अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी से आग्रह है, कश्मीर को सुधारने की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए, 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा.”
गया में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि आए दिन सरकार इतना प्रयास कर रही है इसके बावजूद भी उग्रवादी व आतंकवादी हैं. वे एक से एक कारनामे व घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसकी वजह से काफी लोग हताहत हो रहे हैं. अब लग रहा है कि बिहार के लोगों को टारगेट किया जा रहा है.
हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार
जीतन राम मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आतंकवादी हमेशा के लिए खत्म हो जाएं. अगर इसमें कहीं सहयोग की आवश्यकता है तो बिहार में हमलोग इसके लिए तैयार हैं हर तरह की कुर्बानी देने के लिए ताकि वहां से आतंकवादी घटनाएं खत्म हो सकें. सभी लोग जानते हैं बिहार में क्या ताकत है. बिहार के लोग अगर चाह लेंगे तो निश्चित रूप से आतंकवादी घटनाएं खत्म कर देंगे. बिहार का इतिहास है, एक से एक योद्धा ने जन्म लिया है. उनकी जो कुर्बानी हुई है उनसे प्रेरणा लेकर आतंकवाद को खत्म करने के लिए बिहारी सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें-