Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस पर बड़ा हमला हमला बोला है. कश्मीर चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि 'कश्मीर में चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान और हिज़बुल के साथ भी गठबंधन कर सकती है'. वहीं, कश्मीर चुनाव के मुद्दे पर जीतन राम मांझी ने गया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले लोग अब्दुल्ला से हाथ मिला रहे हैं. अब्दुल्ला की क्या रीति रवैया रही है? कांग्रेस एक तरह से छिपी हुई थी, लेकिन अब तो स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस कश्मीर में 370 लागू करना चाहती है.
आगे उन्होंने कहा कि एससी-एसटी कांग्रेस विरोधी है. अब्दुल्ला से हाथ मिलाने का मतलब साफ है कि कांग्रेस उसी एजेंडे पर काम कर रही है. कश्मीर चुनाव में अगर उनकी जीत होगी तो पाकिस्तान में मिला देंगे.
पंडित जवाहर लाल नेहरू से गलती हुई- जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार जब से बदली है वहां के हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. हिंदुओं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. पंडित जवाहर लाल नेहरू से कश्मीर मुद्दे पर गलती हुई. कश्मीर को उसी समय अगर पूर्ण रूप में अंगीकृत कर लिया जाता तो जो मसौदा अभी है वह नहीं होता. इंदिरा गांधी ने भी वैसे ही गलती की. बांग्लादेश को जीत कर 91 हजार फौज को सरेंडर करवाकर उसको अलग देश बनाने की क्या जरूरत थी? भारत में मिला लेते तो आज यह स्थिति नहीं होती.
'संसार में फैलाना चाहता है एक धर्म'
आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसार में एक धर्म फैलाना चाहता है और उसी धर्म एजेंडा पर पाकिस्तान, बांग्लादेश में काम कर रहा है. बताया कि पीएम यूक्रेन गए हैं वहां बताया कि युद्ध नहीं करेंगे. बांग्लादेश की सरकार को वैसे ही वहां के अल्पसंख्यकों पर ध्यान देना होगा.
ये भी पढे़ं: Lakhisarai News: लखीसराय के DM ने सरकार को भेजा इस्तीफा, मचा हड़कंप, फैसले के पीछे क्या है वजह?