Manjhi Attacked On Lalu: देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं , ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने और जनता को अपनी ओर करने की कोशिश में लगे हैं. इस बीच हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर करारा हमला बोला है, उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव पूछ कटा हुआ सियार हैं. मांझी यहीं नहीं रूके, उन्होंने ये भी कहा कि चोर खुद शोर मचा रहा है.
परिवारवाद को लेकर लालू पर निशाना
गया में बुधवार को जीतन राम मांझी ने ये बयान राजद के जरिए अपने एक्स हैंडल पर एनडीए के परिवारवाद की लिस्ट जारी करने के जवाब में दिया है, उन्होंने एक कहानी सुनाते हुए कहा कहा कि एक बार जंगल में एक सियार की किसी कारण से पूछ कट गई. पूछ तो बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है, लेकिन जब वो अपनी जमात में गया तो सियार सोच में पड़ गया कि वो क्या बोलेगा. तो सियार ने कहा कि सभी लोग अपनी–अपनी पूछ काट लो यह बहुत खराब होती है, वही बात लालू यादव कर रहे हैं.
मांझी ने समझाई परिवारवाद की परिभाषा
मांझी ने लालू को परिवारवाद की परिभाषा भी समझाई और बताया कि परिवारवाद किसको कहते हैं. उन्होंने कहा कि जिसमें कोई सलाहियत नहीं हो. कोई जन आनंदोलन, कोई सामाजिक कार्य नहीं किया हो, उसको अपने प्रभाव के बल पर एमपी एमएलए बना देते हैं. उसे परिवारवाद कहते हैं. अगर आंदोलन करके 20-25 साल से राजनीति में कोई रहता है और पद प्राप्त करता है, वैसे लोगों के लिए परिवारवाद की बात नहीं कही जा सकती है. शायद लालू यादव में शिक्षा का अभाव है इसलिए परिवारवाद की परिभाषा इस रूप में देते हैं.
बिहार बीजेपी नारी मुक्त पर कही ये बात
मांझी ने प्रशांत किशोर के बिहार बीजेपी नारी मुक्त बयान पर कहा कि महिलाओं को सीट नहीं मिली, यह अलग बात है, लेकिन महिलाओं के लिए जो पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है, वह किसी ने भी नहीं किया है. मुस्लिम महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक, नारी समृद्धि के कई योजनाओं को चलाया है. आरक्षण का समर्थन किया है. प्रशांत किशोर अपना उल्लू सीधा करने के लिए ऐसा कहते हैं. नारी और पुरुष सहित सभी जीव के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी ने काम किया है. उन्होंने कहा कि पीएम पर किसी भी तरह अंगुली उठाना सूर्य को दीपक दिखाने के बराबर है.
ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर का बीजेपी पर हमला, मछली और तालाब का जिक्र करते हुए कह दी ये बात