पटना: बीजेपी नेता विजय सिंह (Vijay Singh) की कथित पुलिस लाठीचार्ज में मौत पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रही है. वहीं, विजय सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान शुक्रवार को 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि सभी पर लाठी चटकाना नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नियति बन गई है. नीतीश कुमार जिसके साथ गए हैं, उसका काम तेल पिलाना, लाठी भजाना और लाठी खेलाना ही था. आज वही हो रहा है.


ललन सिंह मामले को डायवर्ट करना चाहते हैं- जीतन राम मांझी


जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्यपाल से मांग है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन हो. वहीं, विजय सिंह की मौत को लेकर ललन सिंह के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि ललन सिंह ही क्या प्रशासन से कहवा रहे हैं कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज से नहीं हुई है. यह फसाद है, जानबूझकर मामले को डायवर्ट करना चाहते हैं. विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज में हुई है.


बीजेपी और सरकार आमने-सामने


बता दें कि बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय सिंह की बृहस्पतिवार को नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ 'विधानसभा मार्च' में हिस्सा लेने के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज उनकी मौत हुई है. इसको लेकर बिहार की राजनीति में खूब बयानबाजी हो रही है. बीजेपी लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है. इस मामले पर पटना पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेता के मूर्छित होने के समय घटनास्थल पर ना तो कोई पुलिस कर्मी मौजूद था और ना ही उक्त स्थान पर कोई भगदड़ मची थी. वहीं, शुक्रवार को विजय सिंह का दाह संस्कार फतुहा घाट पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी नेता पहुंचे हुए थे.


ये भी पढ़ें: Prashant Kishor News: लाठीचार्ज पर बोले PK- 'आदमी कल जाति के नाम पर फिर उसी को वोट देगा जिसने उसे लाठी मारी है'