Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड पर राजनीति गरमाई हुई है. वहीं, इस घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिनदहाड़े हत्या हुई है और यह घटना पॉश इलाके में हुई है. यह दुखद घटना है. वहां की सरकार के लिए भी यह सोचनीय विषय है. इस पर सभी ऊंगली उठा सकते हैं, लेकिन उम्मीद है इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. वे जिंदादिली नेता थे उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना करते हैं.


बाबा सिद्दीकी हत्या कांड पर तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि जहां-जहां एनडीए की सरकार है वहां ऐसी बात नहीं है. वहां विकास हो रहा है. जब कोई कांड होता है तो उस पर कार्रवाई होती है और सख्त कार्रवाई होती है ताकि कोई दूसरा सिर नही उठा सके. तेजस्वी यादव थेथरई और थोथी दलील देते हैं. वह अपने पिता और माता के शासनकाल को देखे उस समय क्या होता था? आज बहुत स्थिति ठीक है. पहले तो हत्या हो या अपहरण की घटना के बाद बीच बिचौली की बात होती थी. पैसा देकर सरकारी आवास पर क्रिमिनल को छोड़ा जाता था. वह आज नहीं हो रहा है इसलिए तेजस्वी यादव अगर कुछ कहते हैं तो हम समझते हैं कि वह थोथी दलील दे रहे हैं.


राहुल गांधी पर साधा निशाना


बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार को महाजंगल राज कहा है. इस पर 'हम' नेता ने कहा कि उनको बिहार के जंगलराज की याद आ रही है. वह यह कहकर अपना कलंक धोना चाहते हैं क्योंकि उनके पार्टनर आरजेडी के लोग हैं. आरजेडी के शासनकाल को जंगलराज कहा जाता था. यही राहुल गांधी को याद आ रही है इसलिए वह कह रहे हैं. जंगलराज उसको कहते थे कि घटना कर भाग जाता था और उसको राजनीतिक प्रश्रय दिया जाता था, लेकिन अब वैसी बात नही है. कांड दुखद है उस पर त्वरित कार्रवाई होगी इसमें 2 की गिरफ्तारी भी हुई है.


अखिलेश यादव की सलाह पर जीतन राम मांझी का आया जवाब


अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को एनडीए का साथ छोड़ देने की बात कही है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा अनुभवी अगर अखिलेश यादव हैं तो हमको कुछ नहीं कहना है. नीतीश कुमार के सामने राजनीति में अखिलेश यादव बहुत कम उम्र के हैं. मैच्योर पॉलिटिशियन नीतीश कुमार को सलाह देना हम समझते हैं यह शोभा नहीं देता है. आज 18 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. विकास का दौर चल रहा है. 


आगे उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. ऐसी स्थिति में दुनिया क्या कहती है इसका हमलोग को फिक्र नहीं है. 2025 के चुनाव उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा इसलिए अखिलेश यादव क्या कहते हैं इसका कोई मायने नहीं है.


ये भी पढ़ें: Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर JDU ने उठाए सवाल, सिद्दीकी हत्याकांड में केसी त्यागी की आई प्रतिक्रिया