Jitan Ram Manjhi: 'उनके राज में इस प्रकार की घटना...', ममता बनर्जी के प्रोटेस्ट करने पर जीतन राम मांझी भड़के
Kolkata Doctor Case: कोलकाता डॉक्टर कांड को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला.
Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज (17 अगस्त) दिल्ली से पटना पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोलकाता कांड का जहां तक सवाल है और डॉक्टर के हड़ताल की बात है तो घटना हुई है. वहां की सरकार को एक्शन लेना चाहिए, लेकिन वह एक्शन नहीं ले पा रही है.
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रोटेस्ट किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि प्रोटेस्ट वह क्यों कर रही हैं? लॉ एंड आर्डर तो उन्हीं के हाथ में है उनको देखना चाहिए था. उनके राज में इस प्रकार की घटना घट रही है तो वो क्या कर रही हैं? वह तो नकल कर रही हैं.
जीतन राम मांझी ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में भी डॉक्टरों का बहुत बड़ा आंदोलन हुआ था. हम लोगों ने देखा है. उन्होंने कहा कि अब कोलकाता मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत है नहीं तो राज्य सरकार फेल हो रही है.
ममता बनर्जी ने निकाला सड़क मार्च
वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को विरोध मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने कहा, "हम तो दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हैं. बीजेपी के राज्य में तो कुछ नहीं होता है." उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम और बीजेपी ने ही आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की है.
कोलकाता रेप कांड को लेकर पूरे देश में बवाल
बता दें कि बीते दिनों कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं. वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थीं. वहीं, महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के बाद राज्य में काफी तनाव है. देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले की जांच सीबीआई जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar Bridge Collapse: तीसरी बार भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल गंगा नदी में ध्वस्त, 1710 करोड़ की है योजना